Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

देश के संवेदनशील मुद्दों पर विवेक अग्निहोत्री हमेशा अपनी बेबाक राय बयां करते हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच भारी तनाव के बीच डायरेक्टर ने पीएम नरेंद्र मोदी की रणनीति पर अपना बड़ा बयान दिया. उन्होंने महाभारत, भगवान …और पढ़ें

युद्ध के समय पीएम मोदी के मौन पर विवेक अग्निहोत्री का बड़ा बयान, बोले- ‘भगवान कृष्ण सलाह देते हैं कि…’

विवेक रंजन की फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ अगस्त में रिलीज होगी.

हाइलाइट्स

  • विवेक अग्निहोत्री ने पीएम मोदी की रणनीति पर राय दी.
  • महाभारत और चाणक्य का जिक्र कर मौन की अहमियत बताई.
  • डायरेक्टर की फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ 15 अगस्त को रिलीज होगी.

नई दिल्ली: विवेक रंजन अग्निहोत्री देश के मुद्दों को लेकर मुखर रहते हैं और अक्सर अपनी साफ राय रखते नजर आते हैं. उन्होंने भारत-पाकिस्तान के संघर्ष के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका की तारीफ की. ‘कश्मीर फाइल’ फेम निर्देशक ने इसे ‘पीएम मोदी की रणनीति’ बताया. साथ ही, महाभारत और चाणक्य का जिक्र करके युद्ध के समय मौन की अहमियत बयां की.

विवेक अग्निहोत्री ने ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘महाभारत और चाणक्य ने हमें सिखाया है कि युद्ध सिर्फ मैदान में नहीं लड़ा जाता, बल्कि यह मन में लड़ा जाता है. ज्यादा बातचीत से संकल्प कमजोर पड़ जाते हैं, योजनाएं उजागर हो जाती हैं और दरार पड़ती है. असली ताकत मौन या मकसद से युक्त भाषण में निहित है.’

विवेक अग्निहोत्री ने आगे लिखा, ‘भारत-पाक युद्ध विराम सिर्फ विराम नहीं है. यह एक मनोवैज्ञानिक संतुलन है. यह याद दिलाता है कि संयम जब रणनीतिक हो, तो यह उकसावे से शक्तिशाली हो सकता है. जैसा कि पुराने लोग कहते थे- कभी-कभी खामोशियां भी बहुत कुछ बयां कर जाती हैं और यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर कौन जानता है!’

भगवान कृष्ण की मानी सलाह
विवेक अग्निहोत्री ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर महाभारत के उद्योग पर्व के 34वें अध्याय का जिक्र किया था. पोस्ट में उन्होंने बताया, ‘न हि वाक्यं प्रयुञ्जित युद्धे युद्धं समास्थितः वाक्यं हि क्षिप्रं हृदयं विदारयति योधृणाम. कृष्ण युद्ध के समय बेवजह भाषण न देने की सलाह देते हैं, शब्दों का असर योद्धाओं पर पड़ता है. साथ ही, उन्होंने महाभारत, भीष्म पर्व के 23वें अध्याय का भी जिक्र किया था. उन्होंने बताया, ‘भीष्म सलाह देते हैं, लड़ाई के दौरान मौन साहस जितना ही अहम है. शब्द मनोबल तोड़ सकते हैं, जबकि मौन ध्यान और दृढ़ संकल्प बनाए रख सकता है.’

15 अगस्त को रिलीज होगी ‘द दिल्ली फाइल्स’
निर्देशक विवेक रंजन की अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘द दिल्ली फाइल्स’ में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ अनुपम खेर, गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर, बब्बू मान और पालोमी घोष भी अहम भूमिकाओं में हैं.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

युद्ध के समय पीएम मोदी के मौन पर विवेक अग्निहोत्री का बड़ा बयान- कृष्ण सलाह…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment