Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Bihar News: बिहार से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक युवती ने प्यार किया फिर शादी की. मगर 2 साल बाद ही दोनों के बीच कुछ ऐसा हो गया कि सब सुनकर दंग हैं.

युवक का गठीला बदन देख युवती हुई दीवानी, झट से की शादी, फिर मां को फोन कर कहा- ‘मेरा पति…’

पत्नी को मार टंकी में छिपाया.

हाइलाइट्स

  • पति ने पत्नी की हत्या कर शव शौचालय में छुपाया.
  • पुलिस ने पति आशीष को हिरासत में लिया.
  • अमीषा नर्स बनना चाहती थी, ससुराल वाले तैयार नहीं थे.

असरगंज (मुंगेर): बिहार से एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने पहले प्यार किया. फिर शादी की और उसके बाद सबको बताया कि उसकी पत्नी किसी और के साथ भाग गई. मगर, जब पुलिस ने जांच पड़ताल की कुछ और ही मामला सामने आया. इसे जानकर हर कोई हैरान है कि कोई ऐसा भी कर सकता है क्या…

कुशवाहा टोला की खबर
घटना असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव स्थित कुशवाहा टोला की है. जवानी की दहलीज पर चढ़ते ही युवक और युवती ने प्रेम विवाह कर लिया. दो साल शादी को हुए थे. अभी 20 साल की हुई थी वह. नर्स बनकर समाज की सेवा करना चाहती थी, लेकिन ससुराल वाले तैयार नहीं थे. इस पर वह गुस्सा होकर मायके चली गई. मगर, पति वापस ले आया. फिर अचानक मायके वालों को बताया कि वह किसी दूसरे प्रेमी के साथ भाग गई है. हालांकि, मायके वालों को यकीन नहीं हुआ. पुलिस पर दबाव बनाने लगे. पति से सख्ती हुई तो उसकी कहानी झूठी निकली.

सुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक सुबह कमरे में पहुंची ‘लड़के की मां’, नजारा देख भागी बाहर

बदबू न आए इसलिए किया ये…
हकीकत ऐसी कि रूह कांप जाए. उसने पत्नी को मारकर शौचालय की टंकी में डाल दिया था. फिर मिट्टी-भूसे से ढंकने के बाद सीमेंट की परत चढ़ा दी, ताकि दुर्गंध नहीं आए. पुलिस ने बीती रात मुंगेर में असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव पहुंच कर 3 दिन पहले शौचालय की टंकी में दबाए शव को को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्तपताल भेज दिया.

2 साल पहले की थी शादी
अमीषा भारती बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव की रहने वाली थी. उसने 2 साल पहले प्रेम विवाह किया था. अमीषा का विवाह आशीष कुमार से हुआ था, जो असरगंज प्रखंड के सजुआ गांव के कुशवाहा टोला का निवासी है. शादी के एक साल बाद से ही अमीषा और उसके ससुरालवालों के बीच लड़ाई झगड़ा होने लगा. कुछ महीने पहले अमीषा अपने मायके गई थी और फिर 4 मार्च को अपने पति आशीष के साथ वापस ससुराल लौटी थी. इसके बाद आशीष ने अपने ससुरालवालों को अचानक फोन कर बताया कि अमीषा किसी लड़के के साथ घर से भाग गई है. इसके बाद तलाश शुरू हुई, लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो मायके वालों ने असरगंज थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई.

खाटू श्याम जा रहे हैं, जरूर साथ लाएं लक्खी मेला से ये सामान, ऐसी बरसेगी कृपा, होगा पैसा ही पैसा

पुलिस की छानबीन में आया सच
पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए शक के आधार पर अमीषा के पति आशीष को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ की. पूछताछ के दौरान मामले का खुलासा हुआ और यह पता चला कि आशीष ने ही अपनी पत्नी की हत्या की थी. दरअसल, अमीषा की इच्छा थी कि वह नर्स बने और इसके लिए एक साल पहले उसके परिवार ने उसे झारखंड के जमशेदपुर स्थित गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन दिलवाया था. हालांकि, ससुरालवाले उसे पढ़ाई के लिए खर्च देने को तैयार नहीं थे. वे चाहते थे कि उसके मायके वाले इसके खर्च को उठाएं, लेकिन अमीषा को यह पसंद नहीं था और इस वजह से पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था.

पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा
कुछ महीने पहले अमीषा ने अपनी मां को फोन कर बताया था कि उसका पति उसे मारपीट करता है. इसके बाद से स्थिति और खराब हो गई थी. पुलिस ने अमीषा के पति आशीष कुमार और उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. घर के अन्य सदस्य फरार हैं. थानाध्यक्ष धरवेंद्र कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है. एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं.

homebihar

युवक का गठीला बदन देख हुई दीवानी, झट से की शादी, फिर मां को फोन कर कहा- पति…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment