[ad_1]
Last Updated:
Ambedkar Nagar Latest News: यूपी के अंबेडकरनगर में एक युवक और उसके 4 साथी गांव-गांव भोले-भाले लोगों के पास जाते थे और मोटी कमाई की बात कहकर उनका ट्रैक्टर कांट्रेक्ट पर ले लेते थे और फिर…

पकड़े गए आरोपी.
रिपोर्ट: मनीष वर्मा
अंबेडकरनगर. उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक गांववालों से किराए पर ट्रैक्टर लेता था और फिर उससे वह खूब पैसा कमाता था. युवक की लग्जरी लाइफ का हर कोई दीवाना था. उसके साथ 4 लोग और रहते थे जिनका काम था गांव-गांव जाकर लोगों से बात करना और फिर उनके ट्रैक्टर को रेंट पर ले लेते थे. लेकिन फिर जब इनकी कमाई के पीछे का तरीका पुलिस को पता चला तो बेहद चौंकाने वाला राज सामने आया.
बताते चले यह युवक और इनके साथी एक बेहद ही शातिर गैंग से हैं, जिन्हें अम्बेडकरनगर पुलिस ने पकड़ा है. यह गैंग ग्रामीणों को झांसा देकर उनके ट्रैक्टर को 6 महीने के लिए कांट्रेक्ट पर लेते थे और फिर उस ट्रैक्टर का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर ट्रैक्टर दूसरे लोगों को बेंच देते थे. पुलिस ने इस अन्तर्जनपदीय गिरोह के सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके ओर से फर्जी दस्तावेजों के सहारे बेंचे गए 19 ट्रैक्टरों को बरामद किया गया. जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपये है.
इस गिरोह के सरगना सोनू यादव जो अयोध्या जनपद का निवासी है, लोगों से उनका ट्रैक्टर 6 माह के लिए किराये पर लेता था और लोगों को विश्वास दिलाने के लिए कांट्रेक्ट भी करता था. इस बीच वह इन ट्रैक्टरों का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लेता था और फिर इन ट्रैक्टरों को अपना बताकर दूसरे लोगो को बेंच देते थे. बीते दिनों भीटी थाना क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने एसपी से मिलकर इसकी शिकायत की थी. इस पर एसपी ने टीमों का गठन किया. पुलिस ने इस पूरे गिरोह का अनावरण करते हुए सभी ट्रैक्टर बरामद कर लिए. इस सफलता पर एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.
[ad_2]
Source link