Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Samastipur Crime News: समस्तीपुर में 25 अप्रैल को लीची बगीचे में मिले युवक गौतम कुमार के शव के मामले का उद्भेदन हो गया है. पुलिस ने पिंक पैंटी के आधार पर महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. महिला ने अपराध स्वीकार …और पढ़ें

युवक की मौत वाली जगह से मिले पिंक इनरवियर ने खोला राज, लवर के ‘कांड’ का खुलासा

ASP संजय कुमार पांडे ने बताया कि पिंक कलर की पैंटी से हुआ गौतम की मौत मामले का उद्भेदन.

हाइलाइट्स

  • समस्तीपुर: लीची बगीचे में युवक की मौत का खुलासा, महिला आरोपी गिरफ्तार.

समस्तीपुर. बीते 25 अप्रैल को समस्तीपुर सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पूसा थाना क्षेत्र के मौसम स्थित एक लीची के बगीचे में एक युवक का शव मिला था.अब समस्तीपुर पुलिस ने इसका खुलासा करने का दावा किया है. समस्तीपुर पुलिस का दावा है कि घटना स्थल से मिले पिंक कलर की महिला की पैंटी के आधार पर पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठा. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक महिला आरोपी को जेल भेजा है. मामले में दिलचस्प पहलू जो उभरकर सामने आया है इसके अनुसार महिला का पिंक कलर की इनरवियर (गुलाबी रंग की पैंटी) ही इस मामले के उद्भेदन में सहायक बनी.

घटना को लेकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ASP संजय कुमार पांडे ने बताया कि बीते 25 अप्रैल को पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड स्थित बगीचा में एक शव प्राप्त होने की सूचना प्राप्त हुई. पूसा थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का विधिवत निरीक्षण एवं सत्यापन किया गया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में शव की पहचान 27 साल के गौतम कुमार के रूप में हुई. कर्पूरीग्राम थाना के पंचरुखी गांव के मृतक के गला पर हल्का दवाब एवं सूजन पाया गया था. युवक की पहचान होने के बाद इस मामले में में मृतक के परिजनों ने पूसा थाना में लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिक की दर्ज की गई और फिर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया.

उसने दिल्ली चलने बोला, नहीं जाने पर धमकी दी
ASP संजय कुमार पांडे ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण के क्रम में एफएसएल टीम ने घटनास्थल से महिला की एक पिंक कलर की पैंटी बरामद की गई, जिस पर संदेहात्मक धब्बा (सीमेन जैसा) पाया गया. इसके आधार पर परिजन से पूछताछ एवं साक्ष्यों के आधार पर यह बात सामने आई कि मृतक गौतम का प्रेम संबंध गांव की ही एक महिला के साथ था. जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि रात के वक्त बगीचे में वह युवक से मिलने आया था. मृतक गौतम उसे महिला को अपने साथ दिल्ली चलने के लिए बोला और नहीं जाने पर फांसी लगाने की धमकी दी. दिल्ली जाने से मना करने पर मृतक ने अपनी प्रेमिका की साड़ी से आम के पेड़ में फांसी लगा ली.

अपनी साड़ी का बना फंदा काटकर ले गई
उन्होंने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपराध को स्वीकार की गई है. तत्पश्चात गिरफ्तार कर अपराध स्वीकारोक्ति बयान लिया गया है. युवक ने जब गले में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया तो महिला घर जाकर एक हंसुआ ले आई और फिर अपनी साड़ी का फंदा काटकर वहां से लेकर चली गई. अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर महिला के पास से 3 मोबाइल, 2 सिम, 1 तीन टुकड़ा में कटी हुई साड़ी और 1 हसुआ बरामद किया गया. इस मामले में आरोपी महिला को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

homebihar

युवक की मौत वाली जगह से मिले पिंक इनरवियर ने खोला राज, लवर के ‘कांड’ का खुलासा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment