Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

जांजगीर जिले से लापता हुआ एक नाबालिग लड़का सैकड़ों किलोमीटर दूर जगदलपुर में एक युवती के साथ मिला. पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि युवती ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाया और उसके साथ शारीरिक सं…और पढ़ें

युवती के संग जगदलपुर में मिला लापता नाबालिग, कहानी ने लिया चौंकाने वाला मोड़

छत्‍तीसगढ़ पुलिस ने युवती को अरेस्‍ट किया है.

हाइलाइट्स

  • जांजगीर से लापता हुआ था नाबालिग
  • पुलिस ने जगदलपुर में खोज निकाला
  • साथ में थी युवती, हैरान रह गई पुलिस
जांजगीर: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग बालक को शादी का झांसा देकर उसका अपहरण करने और उसके साथ अनाचार करने के आरोप में एक युवती को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को जगदलपुर से धर दबोचा और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. यह मामला इसलिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि इसमें अपराध की आरोपी एक महिला है, जबकि पीड़ित एक नाबालिग लड़का है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस घटना में कोई और भी शामिल था.

पुलिस के अनुसार मामले की शुरुआत 1 जुलाई को हुई, जब जांजगीर थाने में एक नाबालिग के लापता होने की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. परिवार ने पुलिस को बताया कि उनके नाबालिग बेटे को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला-फुसलाकर भगा लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 605/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई. इस टीम ने गुमशुदा बालक की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास शुरू कर दिए.

साइबर सेल की मदद से मिली सफलता
पुलिस ने तकनीकी साधनों का इस्तेमाल करते हुए जांच को आगे बढ़ाया. साइबर सेल की मदद से बालक के मोबाइल फोन की लोकेशन को ट्रेस किया गया. लोकेशन के आधार पर पता चला कि बालक जांजगीर से सैकड़ों किलोमीटर दूर जगदलपुर के इलाके में मौजूद है. इसके साथ ही, पुलिस को यह भी पता चला कि वह किसी युवती के साथ है. सूचना पुख्ता होने के बाद, जांजगीर सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम तुरंत जगदलपुर के लिए रवाना हो गई.

जगदलपुर में खुला राज
पुलिस टीम ने जगदलपुर पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से उस स्थान पर दबिश दी जहां नाबालिग के होने की जानकारी मिली थी. पुलिस को वहां नाबालिग लड़का एक युवती के साथ मिला. पुलिस ने नाबालिग को युवती के कब्जे से सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद, पुलिस ने उस युवती से कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी युवती ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. युवती ने पुलिस को बताया कि उसने नाबालिग को शादी का झांसा दिया और उसे लेकर जगदलपुर चली गई थी. उसने यह भी स्वीकार किया कि इस दौरान उसने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. युवती के कबूलनामे के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

अपहरण और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में कार्रवाई
पुलिस ने नाबालिग के बयान और आरोपी युवती के स्वीकारोक्ति के आधार पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की. युवती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण) और लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. चूंकि मामला नाबालिग से जुड़ा है, इसलिए पुलिस ने बिना देरी किए कानूनी प्रक्रिया पूरी की.

आरोपी युवती को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा
पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार करने के बाद उसे जांजगीर वापस लाया. यहां उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जाएगी. यह भी पता लगाया जाएगा कि क्या इस अपराध में कोई और भी शामिल था जिसने इस युवती की मदद की. पुलिस यह भी जांच कर रही है.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homechhattisgarh

युवती के संग जगदलपुर में मिला लापता नाबालिग, कहानी ने लिया चौंकाने वाला मोड़

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment