[ad_1]
नई दिल्ली. गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, विदर्भ और बड़ौदा ने रविवार (5 जनवरी) को विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने-अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहने के बाद क्वार्टर फाइनल में सीधे क्वालीफाई किया. हर ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें नॉकआउट में पहुंचती हैं. इनमें ग्रुप में पहले स्थान पर रहने वाली टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाती है.
ईशान किशन की टीम झारखंड ने उत्कर्ष सिंह की 120 गेंदों में 102 रन की पारी की बदौलत ग्रुप ए में गोवा को 31 रन से हराया लेकिन इसके बावजूद वह नॉकआउट में जगह नहीं बना पाया. इस ग्रुप में गुजरात पहले जबकि हरियाणा दूसरे और झारखंड तीसरे स्थान पर रहा. वहीं, गुजरात ने एक अन्य मैच में ओडिशा को 100 रन से हराया. गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए उर्विल पटेल (45), हेमंग पटेल (48) और रवि बिश्नोई (40) के योगदान के बावजूद 47.5 ओवर में 252 रन पर आउट हो गई.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में महाराष्ट्र की टीम रेलवे से 32 रन से हारने के बावजूद ग्रुप बी में शीर्ष पर रही. रेलवे ने युवराज सिंह (79) और सूरज आहूजा (55) के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट पर 284 रन का का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर महाराष्ट्र को 252 रन पर आउट कर दिया. ग्रुप बी में शीर्ष पर रहने वाले महाराष्ट्र की तरह दूसरे स्थान पर रहे राजस्थान ने भी डीवाई पाटिल स्टेडियम में सिक्किम से छह रन की हार के साथ ग्रुप चरण के अपने अभियान का समापन किया.
हार के बाद गावस्कर ने गौतम गंभीर को दी सलाह, बोले- जो करना चाहते हो करो लेकिन भारतीय क्रिकेट…
ग्रुप सी के मैचों में कर्नाटक और पंजाब ने अहमदाबाद में क्रमशः नागालैंड और पुडुचेरी के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की. मुंबई की टीम इस ग्रुप में तीसरे स्थान पर रही और इस तरह से नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई.कर्नाटक ने 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नागालैंड को नौ विकेट से हराया. उसकी तरफ से अनुभवी सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 119 गेंदों में नाबाद 116 रन बनाए, जबकि श्रेयस गोपाल ने 24 रन देकर चार विकेट लिए.
बड़ौदा ने ग्रुप ई में दिल्ली को 180 रन पर आउट करने के बाद उसे 16 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से हरा दिया. सलामी बल्लेबाज अर्पित राणा ने दिल्ली के लिए सबसे अधिक 75 रन बनाए. बंगाल एक अन्य मैच में मध्य प्रदेश से छह विकेट से हार गया लेकिन ग्रुप चरण में कुल चार जीत दर्ज करके उसने दूसरे स्थान पर रहते हुए नॉकआउट में जगह बनाई.
Tags: Mayank agarwal, Vijay hazare trophy
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 21:35 IST
[ad_2]
Source link