[ad_1]
Last Updated:
UP Rojgar Mela: अलीगढ़ में 17 जनवरी को एक बड़ा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले में कई कंपनियां प्रतिभाग करेंगी. जो करीब 600 पदों पर युवाओं की भर्ती करेंगी. इसके लिए अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in एवं www.ncs.gov.in पर…और पढ़ें
वसीम अहमद /अलीगढ़.अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. क्योंकि उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में युवाओं को नौकरी देने के लिए क्षेत्रिय सेवायोजन कार्यालय के जरिए वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. सेवायोजन कार्यालय, मॉडल करियर सेंटर और टाटा स्ट्राइव स्किल डेवलपमेंट सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में 17 जनवरी 2024 को मेले का आयोजन किया जाएगा.
जानकारी देते हुए क्षेत्रिय सेवायोजन अधिकारी डॉ पीपीसी शर्मा ने बताया कि 17 जनवरी 2024 को सुबह 10 बजे से वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. जीटी रोड स्थित टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेंट सेंटर भांकरी में यह मेला लगेगा. जिसमें 8 कम्पनियों के अधिकारी शामिल होंगे. कंपनियां 600 रिक्त पदों के लिए युवाओं का चयन करेंगे.
डॉ पीपीसी शर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में फायर सेफ्टी अकेडमी अलीगढ़, ईएफएसएम प्रालि सुड़ियाल, जीलौग लौजिस्टिक सौल्यूंसस प्रालि नोएडा, विजन इंडिया सर्विस नोएडा, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेंट सेंटर अलीगढ़ समेत विभिन्न कंपनियां इसमें शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि यह कंपनियां मार्केटिंग, एकाउंटेंट, प्रोडक्शन एसोसिएट, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाइजर, सुपरवाइजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इंचार्ज, टेलीकालर जैसे पदों के लिए इंटरव्यू लिए जाएंगे.इसके लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, बीबीए, बीसीए, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा.
सेवायोजन अधिकारी डॉ पीपीसी शर्मा रोजगार मेले में शामिल होने के लिए सभी पात्र अभ्यर्थियों का रोजगार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. इसके लिए अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in एवं www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को पंजीयन कार्ड (एक्स-10), समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी और मूल प्रति, फोटो आईडी, 02 फोटो और अपना रिज्यूम साथ लाना होगा. रिक्तियों की विस्तृत जानकारी के लिए सेवा योजन पोर्टल पर देख सकते हैं. इसके साथ सेवायोजन कार्यालय के दूरभाष नंबर 0571-2403304 एवं 9639188583 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
Aligarh,Uttar Pradesh
January 15, 2025, 10:33 IST
[ad_2]
Source link