[ad_1]
Last Updated:
इस योजना के तहत प्रदेश भर के सभी ऐसे युवा जिनकी उम्र 21 साल से 40 साल के अंदर है वह इस योजना में अपना पंजीकरण कर सकते हैं.
योजना
कानपुर: देशभर में ऐसे लाखों युवा हैं जो अपना नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं अपना नया उद्योग शुरू करना चाहते हैं. उनके पास व्यापार करने के लिए आइडिया रहता है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या उनके सामने पैसों की आती है. लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार उनके लिए एक खास योजना लेकर आई है, जिसकी मदद से वह अपना प्रोडक्ट अपना बिजनेस शुरू कर सकेंगे. इसमें युवाओं को 5 लाख तक का लोन बिना किसी ब्याज और बिना किसी गारंटी के इस योजना के तहत दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश युवा विकास उद्यमी योजना लगाएगी युवाओं के सपनों को पंख
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश युवा विकास उद्यमी योजना के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. इस योजना के तहत प्रदेश भर के सभी ऐसे युवा जिनकी उम्र 21 साल से 40 साल के अंदर है वह इस योजना में अपना पंजीकरण कर सकते हैं. इस योजना में पंजीकरण कराने के बाद उनको बैंक द्वारा ₹500000 तक का लोन दिया जाएगा. इसके लिए उन्हें किसी प्रकार की कोई गारंटी नहीं देनी होगी. इसके साथ ही उन्हें इस पर कोई ब्याज भी नहीं देना होगा. इसके साथ ही इसमें 10% की सब्सिडी भी प्रदेश सरकार दे रही है.
ब्याज मुक्त मिलेगा लोन
कानपुर के संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश के युवाओं के लिए यह बेहद खास और अच्छी योजना है. ऐसे लोग जो अपना नया कारोबार स्थापित करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास पैसों की कमी है और लोन मिलने में दिक्कत होती है. तो उन लोगों को इस सरकारी योजना से आसानी से लोन मिलेगा और इस पर उन्हें किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना होगा. इसके साथ ही इस पर सब्सिडी भी मिलेगी और इस योजना से अगर कोई उद्यमी अच्छा व्यापार शुरू कर लेता है, तो अगले चरण में उसे 10 लाख का लोन भी उपलब्ध होगा. 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस योजना को लॉन्च करेंगे. वहीं इसके लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं.
Kanpur,Kanpur Nagar,Uttar Pradesh
January 17, 2025, 20:23 IST
[ad_2]
Source link