[ad_1]
Last Updated:
महाकुंभ की समाप्ति के बाद अब पुलिस उन लोगों पर एक्शन ले रही है, जिन्होंने इस दौरान क्रिमिनल एक्टिविटीज की. इसमें नहाती महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें वायरल करने वाले अपराधी शामिल हैं.

चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए युवक ने अपनाया गलत तरीका (इमेज- फाइल फोटो)
महाकुंभ का आयोजन भारत के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक था. 45 दिन चले इस आयोजन में दुनियाभर से कई लोग आए. इसमें भारत के अलावा विदेशों से भी लोग आकर शामिल हुए. आंकड़ों के मुताबिक, महाकुंभ में 45 दिनों में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज आए. जहां कई लोग इस दौरान संगम में डुबकी लगाकर अपने पाप धो रहे थे वहीं कुछ ऐसे भी लीग थे जो महाकुंभ में पाप करने आए थे.
यूपी पुलिस अब ऐसे अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गई है. वैसे लोग, जिनपर महाकुंभ के दौरान धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया, उनकी जांच कर अब पुलिस कड़ी कार्यवाई कर रही है. महाकुंभ के दौरान खबर फैली कि सोशल मीडिया पर महिलाओं के कुंभ में नहाने के वीडियो बेचे जा रहे हैं. जांच में मामला सही भी निकला. तीन से चार हजार में इन वीडियोज को बेचा जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया. उसके अरेस्ट के बाद पुलिस को जो जानकारी मिली, वो काफी शॉकिंग है.
यूट्यूब चैनल पर मिले ऐसे वीडियोज
पुलिस ने इस मामले में 27 साल के अमित कुमार झा को अरेस्ट किया. आरोपी के बारे में कहा जा रहा था कि उन महाकुंभ में नहाती महिलाओं एक कई वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं. जब पुलिस ने जांच की तो पाया कि आरोपी ने एक यूट्यूब चैनल खोल रखा था. इसपर महाकुंभ के कई वीडियोज अपलोड थे. लेकिन इसमें ज्यादातर वीडियोज में लड़कियों और महिलाओं को नहाते देखा गया. शख्स ने गलत एंगल से इन महिलाओं के पवित्र स्नान को अश्लील बनाकर रिकॉर्ड किया था.
चैनल को करना था मशहूर
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो अपने यूट्यूब चैनल को मशहूर करना चाहता था. उसने सोचा कि महाकुंभ में नहाती और कपड़े बदलती महिलाओं के वीडियो देखने के लिए उसके चैनल को ज्यादा से ज्यादा लोग सब्स्क्राइब करेंगे. इससे उसके चैनल की मॉनेटाइजेशन शुरू हो जाएगी. उसने अपने चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ाने के लिए महाकुंभ में नहाती महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड कर डाले थे. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही ऐसे अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है.
March 04, 2025, 14:18 IST
[ad_2]
Source link