Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Aligarh Best Parlour: यह सेलिब्रिटी मेकअप बहुत लाइट मेकअप होता है. इसका लुक बेहद ग्लैमरस आता है. सना मलिक बताती हैं कि इस….

X

यूथ में बढ़ा सेलिब्रिटी मेकअप का क्रेज, हर फोटो और वीडियो में आता है परफेक्ट लुक, अलीगढ़ में यहां है शलून

यूथ में बढ़ता सेलिब्रिटी मेकअप का क्रेज़

अलीगढ़: बॉलीवुड और फैशन वर्ल्ड से प्रेरित होकर नई जनरेशन में सेलिब्रिटी मेकअप का क्रेज़ तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब यह मेकअप सिर्फ बड़े पर्दे या रेड कार्पेट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि युवाओं के डेली लाइफ का हिस्सा बन गया है. चाहे वो इंस्टाग्राम रील्स हों, यूट्यूब वीडियो हो या किसी खास मौके की फोटोशूट. ग्लैमर और परफेक्शन की चाह में लड़के-लड़कियां प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट्स की मदद से सेलिब्रिटी-लुक पाने की कोशिश कर रहे हैं. आइए जानें कि आखिर क्या है सेलिब्रिटी मेकअप, यह कैसे किया जाता है और यह ट्रेंड यूथ का फेवरेट क्यों बनता जा रहा है.

जानकारी, देते हुए पार्लर चलाने वाली सना मलिक बताती हैं कि सेलिब्रिटी मेकअप का लोगों में बहुत क्रेज है और इस सेलिब्रिटी मेकअप को अक्सर लोग पिक्चर्स या वीडियो शूट के लिए करना पसंद करते हैं. इस सेलिब्रिटी मेकअप में बहुत लाइट बेस मेकअप यूज़ किया जाता है. इस मेकअप से फेस पर फ्रेश लुक नजर आता है. इस सेलिब्रिटी मेकअप के लिए काफी अच्छी क्वालिटी के नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांडेडट्स के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है.

यह सेलिब्रिटी मेकअप बहुत लाइट मेकअप होता है. इसका लुक बेहद ग्लैमरस आता है. सना मलिक बताती हैं कि इस सेलिब्रिटी मेकअप को करते टाइम इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि यह लाइट रहे और हल्का बेस रहे ताकि ऐसा ना दिखे कि चेहरे पर मेकअप किया गया है. इसी वजह से जो सेलिब्रिटीज़ होते हैं उनका मेकअप बहुत ही कम दिखाई देता है जबकि उनके चेहरे पर ग्लैमर लुक ज्यादा होता है. पूरे अलीगढ़ के अंदर सिर्फ हमारे शलून में यह सेलिब्रिटी मेकअप अवेलेबल है.

इस सेलिब्रिटी मेकअप का क्रेज आज की यूथ में ज्यादा देखने को मिलता है. जिसकी स्किन पहले से हेल्दी और गोरी होती है उन पर यह मेकअप ज्यादा सूट करता है. ऐसी स्किन वाले लोगों के स्किन पर हम सिर्फ फीचर्स इन्हेंस करते हैं जिससे उनको यह सेलिब्रिटी लुक मिल जाता है. इस सेलिब्रिटी मेकअप को करने में तकरीबन 3,500 से लेकर 15,000 रुपये तक का खर्चा आता है. सना ने यह भी बताया कि उन्हें इसके लिए अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और इस सेलिब्रिटीज मेकअप को कराने के लिए अलीगढ़ के केला नगर चौराहे स्थित उनके ब्यूटी नाम के पार्लर पर आना होगा.

homelifestyle

यूथ में बढ़ा सेलिब्रिटी मेकअप का क्रेज, हर फोटो-वीडियो में आता है परफेक्ट लुक

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment