[ad_1]
Last Updated:
Mahoba News: महोबा के कुलपहाड़ क्षेत्र में स्थित एक सरकारी भांग ठेके से अवैध रूप से गांजा बेचने का वीडियो वायरल हो गया है. ग्राहक ने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

हाइलाइट्स
- महोबा में एक सरकारी भांग ठेके से अवैध रूप से गांजा बेचने का वीडियो वायरल.
- ग्राहक ने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
- प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.
महोबा: महोबा जिले के कुलपहाड़ कस्बे में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सरकारी भांग के ठेके पर अवैध रूप से गांजा बेचा जा रहा है. इसकी पोल खुद एक ग्राहक ने खोल दी है. ग्राहक ने गांजा खरीदते समय इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं.
दुकान संचालक युवाओं को लगा रहा है लत
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई नया मामला नहीं है, बल्कि पिछले काफी समय से इस भांग के ठेके पर गांजा बेचा जा रहा है. कुछ लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि यहां के संचालक युवाओं को गांजे की लत लगाने का काम कर रहे हैं. कई किशोर और युवा इस नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं और इसका असर समाज में साफ देखा जा सकता है.
प्रशासन पर उठ रहे सवाल
गांव और कस्बे के बड़े-बुजुर्ग भी इस स्थिति को लेकर चिंतित हैं. उनका कहना है कि जब सरकार खुद नशे के खिलाफ अभियान चला रही है, तो फिर सरकारी लाइसेंसधारी ठेके से ही ऐसा नशा क्यों बिक रहा है? इससे सरकार की नीयत और प्रशासन की निगरानी दोनों पर सवाल उठ रहे हैं.
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद अब आम जनता भी सवाल पूछ रही है कि आखिर कब तक ऐसे ठेके संचालकों को खुली छूट दी जाती रहेगी? और प्रशासन कब जागेगा?
[ad_2]
Source link