Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Saharanpur News: सहारनपुर के 21 वर्षीय आशुतोष आर्य ने एलोवेरा जूस तैयार कर कई राज्यों में बम्पर डिमांड बनाई है. पेट की बीमारियों में रामबाण यह जूस 250 रुपये प्रति लीटर में बिकता है. अपने खेत में एलोवेरा की खेती…और पढ़ें

X

यूपी का यह युवक बना रहा कमाल जूस, देशभर में हो रही बंपर डिमांड, पेट के लिए है रामबाण

सहारनपुर के युवा ने तैयार किया एलोवेरा जूस कई प्रदेशों में बम्पर डिमांड

हाइलाइट्स

  • सहारनपुर के आशुतोष ने एलोवेरा जूस तैयार किया.
  • पेट की बीमारियों के लिए रामबाण है यह जूस.
  • हर महीने 600-700 लीटर एलोवेरा जूस बनाते हैं.

अंकुर सैनी/सहारनपुर: सहारनपुर के युवा विभिन्न क्षेत्रों में कुछ नए कार्य कर एक अच्छा नाम कमा रहे हैं. उन्हीं  में से एक है सहारनपुर के गांव खुशहालीपुर के रहने वाले 21 वर्षीय आशुतोष आर्य, जो कि अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिताजी से फूड प्रोसेसिंग सीखने के बाद अब खुद के कुछ प्रोडक्ट्स तैयार कर मार्केट में उतार अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. आशुतोष आर्य ने इस बार एलोवेरा से एक अनोखा जूस तैयार किया है, जो कि पेट की बीमारियों में रामबाण का काम करता है. आशुतोष बताते हैं कि वह अपने खेत में एलोवेरा की खेती करते हैं और उस एलोवेरा से इस घृतकुमारी रस को तैयार करते हैं. जिसको एलोवेरा जूस के नाम से भी जाना जाता है. वहीं प्रत्येक महीने 600 से 700 लीटर इस एलोवेरा जूस को तैयार किया जाता है. तैयार होने के बाद यह जूस उत्तर प्रदेश के कई जनपदों सहित लगभग पांच राज्यों में इस एलोवेरा जूस की काफी डिमांड रहती है. गर्मी के मौसम में एलोवेरा जूस काफी अच्छा काम करता है, जबकि एलोवेरा जूस को बनाने में केवल एलोवेरा जेल का इस्तेमाल होता है. वहीं 1 लीटर एलोवेरा जूस की कीमत मात्र ₹250 रखी गई है, जिससे कोई भी सामान्य व्यक्ति इसको आसानी से खरीद कर इस्तेमाल कर अपने शरीर को स्वस्थ रख सकता है.

सहारनपुर के युवा ने तैयार किया एलोवेरा जूस कई प्रदेशों में बम्पर डिमांड

आशुतोष आर्य ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि इस बार उन्होंने एक एलोवेरा जूस तैयार किया है जिसका सबसे अधिक इस्तेमाल पेट से जुड़ी समस्याओं में रामबाण के रूप में किया जाता है. आशुतोष बताते हैं कि वह एलोवेरा को अपने खेत में स्वयं लगाते हैं और उस एलोवेरा को प्रोसेसिंग यूनिट में लाकर एलोवेरा जूस को तैयार करते हैं. इसके बाद दूर-दूर से लोग इस एलोवेरा जूस को खरीदने के लिए उनके पास आते हैं. साथ ही यूपी के कई जनपदों सहित अन्य प्रदेशों में भी उनका एलोवेरा का यह जूस खूब बिक रहा है. वहीं एलोवेरा जूस की 1 लीटर की बोतल मात्र ढाई सौ रुपए में बेची जाती है. जबकि 1 महीने में 600 से 700 लीटर एलोवेरा जूस तैयार किया जाता है. आशुतोष बताते हैं कि लंबे समय से उनके पिताजी फूड प्रोसेसिंग कर विभिन्न प्रकार की प्रोडक्ट तैयार कर रहे हैं लेकिन पिछले 3 साल से वह अपने पिताजी के साथ मिलकर उनसे सीखने के बाद अब वह भी विभिन्न प्रोडक्ट्स तैयार करते हैं. इन्हीं में से एक है एलोवेरा जूस.

homelifestyle

यूपी का यह युवक बना रहा कमाल जूस, देशभर में हो रही बंपर डिमांड

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment