Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Maharajganj News : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में दर्जनिया मगरमच्छ संरक्षण केंद्र है, जिसे ‘यमराज का दूसरा घर’ भी कह सकते हैं. यहां 400 से ज्यादा मगरमच्छ हैं, जो इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाते हैं. सुबह और …और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • दर्जनिया मगरमच्छ संरक्षण केंद्र में 400 से अधिक मगरमच्छ हैं.
  • यह स्थल महराजगंज जिले में स्थित है और पर्यटन के लिए प्रसिद्ध है.
  • सुबह और शाम के समय मगरमच्छ ताल के किनारों पर देखे जा सकते हैं.

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में कई पर्यटन स्थल हैं जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरती के लिए मशहूर हैं. ऐसा ही एक पर्यटन स्थल जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित है, जिसकी प्राकृतिक खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी. इन्हीं खूबसूरत स्थलों में से एक है दर्जनिया मगरमच्छ संरक्षण केंद्र, जो यहां रहने वाले मगरमच्छों की वजह से बहुत लोकप्रिय है. इसे देखने के लिए रोजाना लोग आते रहते हैं. यह जगह न सिर्फ मगरमच्छों के लिए एक संरक्षण केंद्र है, बल्कि आज के समय में प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक बन चुका है, जहां लोगों की भीड़ लगी रहती है. खासकर युवा यहां फोटोग्राफी के लिए आते हैं.

दर्जनिया ताल मगरमच्छ संरक्षण केंद्र के नाम से भी जाना जाता है. इसे यमराज का दूसरा घर भी कह सकते हैं क्योंकि इस तालाब में 400 से भी ज्यादा मगरमच्छ रहते हैं. अगर आपका पैर थोड़ा भी फिसला तो अंजाम बहुत बुरा हो सकता है. यह ताल पूरी तरह से प्राकृतिक है. सुबह और शाम के समय में इस ताल का नजारा बेहद खूबसूरत होता है. सर्दियों में जब धूप की किरणें पानी पर पड़ती हैं, तो मगरमच्छ धूप सेकने के लिए किनारे पर आ जाते हैं. गर्मियों में शाम के समय भी मगरमच्छ बाहर देखे जा सकते हैं.

कैसे पहुंचे दर्जनिया ताल?
सुबह और शाम के समय में इस ताल से मगरमच्छ बाहरी किनारों पर आते हैं. यही वजह है कि लोग सुबह और शाम के समय में यहां आना पसंद करते हैं ताकि वे मगरमच्छों की गतिविधियों को देख सकें और इस जगह का आनंद ले सकें. अगर आप भी इस जगह पर जाकर मगरमच्छों को देखना चाहते हैं, तो महराजगंज मुख्यालय से होते हुए निचलौल के रास्ते बैठवलिया आ सकते हैं. बैठवलिया से पूरब दिशा में चलकर इस मगरमच्छ संरक्षण केंद्र पर पहुंचा जा सकता है. सोशल मीडिया पर भी इस पर्यटन स्थल की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल होते हैं, जिन्हें लोग पसंद करते हैं और देखकर यहां आने का मन बनाते हैं.

homeuttar-pradesh

यूपी का ये ताल है ‘यमराज का दूसरा घर’! जरा सा पैर फिसला तो, 400 मगरमच्छ…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment