Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Best Park In Agra: आगरा में सर्दियों की गुलाबी ठंड शुरू हो चुकी है और यह मौसम पर्यटकों के लिए मोहब्बत के शहर का आकर्षण बढ़ा देता है. अगर आप अपने परिवार के साथ शांत और प्रकृति के करीब समय बिताना चाहते हैं, तो पालीवाल पार्क में स्थित बाल विहार पार्क आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. बच्चों से लेकर पूरे परिवार तक के साथ आप यहां पर पिकनिक बना सकते हैं.

बोटिंग का मजा और बजट फ्रेंडली एंट्री
इस पार्क का सबसे बड़ा आकर्षण पानी में चलने वाली नावें हैं. यहां पैडल से चलने वाली बोटिंग का आनंद लिया जा सकता है, जिसका किराया मात्र 30 रुपए प्रति व्यक्ति है. अगर आप केवल पार्क घूमना चाहते हैं, तो 10 रुपए में एंट्री कर सकते हैं. पार्क हर दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है.

प्रकृति के बीच पिकनिक का आनंद
बाल विहार पार्क हरियाली से भरपूर है और पिकनिक मनाने के लिए एक शानदार जगह है. यहां सुंदर बगीचे, पक्षियों की चहचहाहट और साफ-सुथरा वातावरण आपको सुकून देगा. बच्चों के आकर्षण के लिए खास तौर पर इसे डिजाइन किया गया है.

पार्क की अन्य सुविधाएं
पार्क के अंदर कैफेटेरिया, आरामदायक बैठने के लिए चेयर और बच्चों के लिए खूबसूरत कलाकृतियां मौजूद हैं. एंट्री करते ही मेंढक के आकार के आकर्षक डस्टबिन आपका स्वागत करते हैं. पक्षियों और मछलियों को दाना डालने वालों के लिए पार्क सुबह 8:30 बजे तक फ्री रहता है.

इसे भी पढ़ें – पार्टनर के साथ है घूमना…तो इन 4 जगहों पर जरूर जाएं, कम खर्च में आ जाएगा मजा

क्यों है पालीवाल पार्क खास
1. यहां परिवार के साथ पिकनिक और बोटिंग का आनंद लिया जा सकता है.
2. सुबह के समय लोग व्यायाम और ताजी हवा के लिए यहां आते हैं.
3. कपल्स भी इस पार्क में समय बिता सकते हैं.

अगर आप हरी-भरी जगह या प्राकृतिक सौंदर्य की तलाश में हैं, तो सर्दियों में आगरा का पालीवाल पार्क आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यहां कम खर्च में आप अपने परिवार के साथ सुकून भरा समय बिता सकते हैं.

Tags: Agra news, Local18

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment