[ad_1]
Last Updated:
Ayodhya International Cricket Stadium: यूपी के अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. इस स्टेडियम का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम है. इस ग्राउंड का लगभग 85 प्रतिशत कार्य पूरा ह…और पढ़ें

स्टेडियम
हाइलाइट्स
- अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का 85% निर्माण पूरा.
- डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आईपीएल, टी-20 और वनडे मैच हो सकेंगे.
- स्टेडियम का निर्माण कार्य 2 महीने में पूरा होने की उम्मीद.
अयोध्या: सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या को एक और बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. अयोध्या में अब अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच का भी आयोजन हो सकेगा. इसके लिए कई सालों से निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लगभग बनने वाला है. बता दें कि इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का 85% से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. 2 महीने में निर्माण कार्य कर रही संस्था स्टेडियम को खेल विभाग को हैंडोवर कर दिया जाएगा.
स्टेडियम का तेजी से हो रहा है निर्माण
बता दें कि भव्य राम मंदिर की वजह से अयोध्या विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो चुका है. ऐसे में अयोध्या में तमाम वह चीज जो राम नगरी के वैभव को चार चांद लगा सकती हैं, उसको लेकर सीएम योगी लगातार प्रयास कर रहे हैं. अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. अब स्टेडियम को फाइनल टच दिया जा रहा है.
खेल प्रेमी उठाएंगे लुफ्त
आगामी दिनों में कार्य संस्था द्वारा स्टेडियम खेल विभाग को हैंडोवर किया जाएगा. इसके बाद एक तकनीकी कमेटी स्टेडियम का निरीक्षण करेगी. इसके बाद यह तय होगा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के किस-किस क्रिकेट मैच का यहां आयोजन किया जा सकता है, लेकिन अब वह दिन दूर नहीं है, जब क्रिकेट जगत की नामचीन हस्तियां अयोध्या में भी अपने हुनर का जादू खेल प्रेमियों को दिखाएंगी. अयोध्या में भी लोग क्रिकेट मैच का आनंद ले सकेंगे.
क्रिकेट स्टेडियम का भी होगा निर्माण
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम का निर्माण आखिरी चरणों में है. यहां कार्यदायी संस्था सीएनडीएस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कर रही है. निर्माण कार्य 85% पूरा कर लिया गया है. मात्र 15% कार्य ही शेष बचा हुआ है. यह निर्माण कार्य पूरा होते ही आगामी 2 महीने बाद खेल विभाग को कार्यालय संस्था क्रिकेट स्टेडियम हैंडोवर कर देगी.
आईपीएल के हो सकेंगे धमाकेदार मैच
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच के संचालन के पहले क्रिकेट से संबंधित स्पेशल टीम आएगी, जो स्टेडियम का निरीक्षण करेगी. जहां क्रिकेट के लिए जो तकनीकी चीजों की आवश्यकता है. उसकी और ग्राउंड की कमेटी जांच करेंगे. यहां कमेटी द्वारा जारी रिपोर्ट के आधार पर ही रणजी, आईपीएल मैच, टी-20 और वनडे अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच आयोजित किया जा सकेंगे.
[ad_2]
Source link