[ad_1]
Last Updated:
Jaunpur Latest News: पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के नेतृत्व में पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में पुलिस के जवानों ने जमकर होली खेली.

जौनपुर में पुलिस की होली.
जौनपुर. यूपी में जौनपुर के पुलिस लाइन्स में जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र और एसपी कौस्तुभ की कुर्ता फाड़ रंगों के साथ होली खेलने की तस्वीर सामने आई है. पहली बार यूपी के जौनपुर डीएम और एसपी ने कुर्ता फाड़कर होली खेली है. पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों के साथ अबीर गुलाल रंग के साथ डांस भी करते हुए दिखाई दिये है. जौनपुर में सफल पूर्वक होली बीत जाने के बाद जौनपुर पुलिस की होली का आयोजन किया गया था.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के नेतृत्व में पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में पुलिस के जवानों ने जमकर होली खेली. यही नहीं पुलिस के जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए खुद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने कमान संभाली और पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस लाइन परिसर में खोदे गए गड्ढे में पानी में घुसकर अपने जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए जमकर होली खेली. इस दौरान जमकर अबीर और गुलाल के साथ-साथ फूल भी बरसाए गए. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक का पुलिस के जवानों और अन्य अधिकारियों ने गुलाब और गेंदे के फूल बरसाकर उनका जोरदार स्वागत किया.
कश्मीर की लड़की पहुंची दिल्ली, रेलवे स्टेशन पर मिले युवक से रचाई शादी, दूल्हा देख घरवाले बेहोश
पुलिस के जवान पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर गदगद हो गए. वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी अपने जवानों के साथ जमकर होली खेली. जवानों के लिए खुद पुलिस अधीक्षक ने एक बड़ा गड्ढा भी बनवाया, जिसमें लोगों ने पानी के अंदर घुसकर होली खेली. कुछ जवानों की ओर से कपड़ा फाड़ होली भी देखने को मिली. पुलिस अधीक्षक खुद कपड़ा फाड़ते नजर आए.
अपने जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने रंग बरसे भीगे चुनरवाली गाने पर जमकर डांस किया. उनके साथ अन्य पुलिसकर्मियों, पुलिस अधीक्षक, शहर अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण क्षेत्राधिकार, शहर जिला जज शहर कोतवाल, जिलाधिकारी ने भी कुर्ता फाड़ने के बाद गाते-झुमते हुए जमकर होली का लुफ्त उठाया.
Jaunpur,Jaunpur,Uttar Pradesh
March 15, 2025, 22:19 IST
[ad_2]
Source link