Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

बायो प्लास्टिक के निर्माण के जरिए पर्यावरणीय प्रदूषण को कम करने में जुटी योगी सरकार प्रदेश में दो हजार करोड़ से बायो प्लास्टिक पार्क की स्थापना करने जा रही है.

X

यूपी के इस जिले में दो हजार करोड़ की लागत से बनेगा बायो प्लास्टिक प्लांट, यहां मिलेगा युवाओं को ढेरों जॉब

बायोप्लास्टिक प्लांट यूपी के लखीमपुर जिले में 

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में बायो प्लास्टिक प्लांट का निर्माण कराया जाएगा. इस बायोप्लास्टिक प्लांट का निर्माण होने से युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा. बायो प्लास्टिक के निर्माण के जरिए पर्यावरणीय प्रदूषण को कम करने में जुटी प्रदेश सरकार इसे ढाई हजार करोड़ से बायो प्लास्टिक पार्क की स्थापना करने जा रही है. प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के गोला गोकर्णनाथ तहसील के कुम्भी गांव में करीब 95 एकड़ में स्थापित होने वाले इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिये हैं.

बड़े पैमाने पर मिलेंगे रोजगार

इस पार्क को बलरामपुर चीनी मिल फर्म द्वारा बनाया जाएगा, जिससे यहां बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे.  बायो प्लास्टिक पार्क बनने से क्षेत्र में कई अन्य सहायक उद्योग भी स्थापित हो सकेंगे. पार्क के विकास के लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) को नोडल बनाया जाएगा.

महाराष्ट्र की कंपनी बायो प्लास्टिक प्लांट स्थापित करेगी

इसे लेकर लोकल 18 ने गोला विधानसभा से भाजपा विधायक अमन गिरी से खास बातचीत की. उन्होंने बातचीत करने के दौरान बताया कि इस बायोप्लास्टिक प्लांट के निर्माण होने से रोजगार मिलेगा. हमारे यहां की युवाओं को अब बाहर नहीं जाना होगा, इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. अभी तक क्षेत्र में चीनी मिलों के अलावा रोजगार के लिए कोई अवसर नहीं हैं. प्रदेश सरकार के प्रयास से महाराष्ट्र की कंपनी बायो प्लास्टिक प्लांट स्थापित करेगी.

क्या होता है बायो प्लास्टिक

बायो प्लास्टिक एक प्रकार का प्लास्टिक होता है जो प्राकृतिक सामग्रियों, जैसे कि मक्का, सूरजमुखी या शक्कर के कणों से बनाया जाता है. इसे प्राकृतिक प्लास्टिक भी कहा जाता है. यह तेजी से विघटित हो जाता है, जिससे इसका पर्यावरण में प्रदूषण प्रभाव कम होता है. इसका उपयोग न केवल पर्यावरण स्थिरता को बढ़ावा देता है, बल्कि इसका उपयोग अलग-अलग उद्योगों में भी किया जा सकता है, जैसे कि पैकेजिंग, रेडिमेड वस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य औद्योगिक उत्पाद. इसके विकास और उपयोग से प्लास्टिक प्रदूषण के खतरे को कम करने में मदद मिलती है और पर्यावरणीय स्थिति में सुधार करने में यह बहुत ही ज्यादा सहायक साबित हो सकता है.

homeuttar-pradesh

यूपी के इस जिले में बनेगा बायो प्लास्टिक प्लांट, यहां मिलेगा युवाओं को जॉब

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment