Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Greater Noida News : कई जगहों पर ट्रैफिक लाइट लगाई जाएगी. गोल चक्कर को री-डिजाइन किया जाएगा.

X

यूपी के इस VVIP शहर को ऐसे किया जाएगा जाम मुक्त, चिन्हित किए 20 पॉइंट

यूपी का एक ऐसा शहर जिसकी चर्चा विदेशों में, अब VVIP शहर होगा जाम मुक्त: बनाई गई

ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा जिसकी चर्चा विदेश में हो रही हैं. कारण है इस शहर में देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बनना. शहर को अब जाम मुक्त करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कमर कस ली है. इसके लिए प्राधिकरण की तरफ से 20 पॉइंट चिन्हित किए गए हैं. सर्किल टीम ने इन पॉइंट पर जाम कैसे समाप्त किया जा सकता है, इस पर सर्वे रिपोर्ट बनाई है. ये पॉइंट और सर्वे रिपोर्ट दोनों ट्रैफिक पुलिस को भेजे गए है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का मानना है कि दोनों विभाग मिलकर लोकेशन का जॉइंट सर्व करें. इसके बाद दोनों सर्वे के आधार पर जो भी बेहतर होगा उसे लागू किया जाएगा, ताकि शहर को जाम मुक्त किया जा सके.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री लक्ष्मी वीएस ने कहा कि ट्रैफिक में सुधार के लिए कई जगहों पर ट्रैफिक लाइट लगाई जाएगी. गोल चक्कर को री-डिजाइन किया जाएगा. इससे ट्रैफिक फ्लोट में आसानी होगी. ग्रेटर नोएडा के गौड़ चौक के पास सेक्टर-4 में ट्रैफिक की समस्या ज्यादा रहती है. यहां जाम न लगे इसके लिए गौड़ चौक के पास एक अंडर पास का निर्माण शुरू कर दिया गया है. इसी तरह सेक्टर-16 में गौड़ सिटी-1 और गौड़ सिटी-2 के बीच 60 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा.

ग्रेनो प्राधिकरण की अधिकारी श्री लक्ष्मी वीएस ने बताया कि परी चौक रोटरी पर ऑटो और बस की अवैध पार्किंग है. इसकी वजह से जाम लगा रहता है. यातायात पुलिस को इसका समाधान निकालने के लिए कहा गया है. इसी तरह सूरजपुर एंट्री पॉइंट पर भी खड़े ऑटो और बसों से अक्सर जाम लगता है. आइटीबीपी रोटरी के पास सीएनजी और पेट्रोल पंपों से निकलने वाले वाहनों से भी भीड़भाड़ बढ़ती है. इस पर भी काम किया जाएगा.

यहां लगाई ट्रैफिक लाइट

अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के अनुसार, गामा-1 और गामा-2 रोटरी के पास पीक अवर्स के दौरान जाम लगता है. यहां यातायात प्रवाह को सुव्यवस्थित करने और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ट्रैफिक लाइट लगाने का सुझाव दिया गया है. इससे जुड़े जहां-जहां भी ट्रैफिक लाइट की आवश्यकता है, उन सभी मुद्दों पर बातचीत की गई है. एक सर्वे रिपोर्ट तैयार किया गया है, जिसे ट्रैफिक पुलिस को भेज दिया गया है. उधर से जो भी जवाब आएगा, उस पर विचार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

homeuttar-pradesh

यूपी के इस VVIP शहर को ऐसे किया जाएगा जाम मुक्त

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment