[ad_1]
देहरादून: राजधानी के पटेल नगर क्षेत्र की यमुनोत्री एन्क्लेव कॉलोनी में शनिवार सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी. मृतक की पहचान सहारनपुर के बिहारीगढ़ निवासी मंजेश कंबोज (41) के रूप में हुई है.
दोस्त से मिलने आया था देहरादून
पुलिस के मुताबिक, मंजेश कंबोज शुक्रवार को अपने दोस्त से मिलने के लिए देहरादून आया था. दोनों दोस्त प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे और मंजेश का दोस्त यमुनोत्री एन्क्लेव कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था. शनिवार सुबह मकान मालिक को कमरे का दरवाजा बंद मिला. बार-बार खटखटाने के बाद भी दरवाजा न खुलने पर उन्होंने अंदर झांककर देखा तो मंजेश का शव कमरे में पड़ा था। यह देखते ही मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
जूते के फीते से गला घोंटने का शक
पटेलनगर कोतवाली प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत होता है कि मंजेश की हत्या जूतों के फीते से गला घोंटकर की गई है। हत्या का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने कमरे की तलाशी ली और आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस अब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि संदिग्ध की पहचान की जा सके.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिवार से भी संपर्क किया जा रहा है. यह घटना क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर रही है. पुलिसजल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 20:48 IST
[ad_2]
Source link