Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Dudhwa National Park Tiger: लखीमपुर खीरी का दुधवा नेशनल पार्क इन दिनों गर्मी की वजह से सैलानियों से भरा हुआ है. यहां जिप्सी पर निकलने वाले सैलानी टहलते हुए बाघ का खूब दीदार कर रहे हैं. बता दें कि भीषण गर्मी में…और पढ़ें

X

यूपी के जंगल में सैलानियों के सामने आया ये खूंखार जानवर, देखें Video

बाघ के दीदार।

हाइलाइट्स

  • सैलानियों ने दुधवा में बाघ देखा, वीडियो वायरल.
  • दुधवा नेशनल पार्क में बाघों की धुंआधार साइटिंग.
  • दुधवा में 400 से अधिक वन्य जीव पाए जाते हैं.

लखीमपुर खीरी: यूपी में लखीमपुर के दुधवा टाइगर रिजर्व में बदलते मौसम की वजह से बाघों की
साइटिंग के स्पॉट बदल गए हैं. लगातार सैलानी दुधवा नेशनल पार्क पहुंच रहे हैं. जहां वन्यजीवों का दीदार करने पर्यटक दुधवा और किशनपुर पहुंच रहे हैं. ऐसे में सैलानियों को इन दिनों बाघ निराश नहीं जाने दे रहे हैं.

बता दें कि दुधवा और किशनपुर क्षेत्र में जंगल सफारी को पहुंचे सैलानियों को अलग-अलग स्थानों पर बाघों की धुंआधार साइटिंग हो रही है. दुधवा टाइगर रिजर्व में दुर्लभ वन्य जीवों और हरी-भरी वन संपदा को निहारने को लेकर इन दिनों दुधवा पार्क सैलानियों से खचाखच भरा हुआ है. दुधवा पहुंचने वाले अधिकतर सैलानी बाघ को देखने की तमन्ना लेकर पहुंचते हैं.

जंगल के रास्ते पर अचानक आया बाघ

सैलानी जैसे ही जिप्सी पर सवार होकर जंगल के रास्तों पर बाघ का दीदार करने के लिए पहुंचे. झाड़ियों से निकालकर अचानक बाघ जंगल के रास्ते पर टहलता नजर आया. जिप्सी पर सवार सैलानियों ने बाघ का दीदार किया. इस दौरान सैलानियों ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, थोड़ी देर तक जिप्सी के पहिए थम गए, जिप्सी की आगे-आगे बाघ पीछे-पीछे सैलानी बाघ का  दीदार किए. इस बार दुधवा और किशनपुर पहुंच रहे सैलानियों को बाघ खूब देखने देखने को मिल रहा है.

दुधवा में हैं 400 से अधिक जीव-जंतु

दुधवा नेशनल पार्क में करीब 400 से अधिक वन्य जीव पाए जाते हैं. जहां सबसे अधिक सैलानियों को बाघ देखने को मिलते हैं. इसी दौरान जैसे ही सैलानी जिप्सी पर सवार होकर निकले. उन्हें बाघ का दीदार हो गया .दुधवा नेशनल पार्क उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में है. यह पार्क लखनऊ से करीब 238 किलोमीटर दूर है.

homelifestyle

यूपी के जंगल में सैलानियों के सामने आया ये खूंखार जानवर, देखें Video

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment