[ad_1]
Last Updated:
UP Rojgar Mela 2025: यूपी के मिर्जापुर में युवाओं के लिए इजराइल, जापान और जर्मनी में नौकरी करने का मौका है. जहां युवाओं को लाखों रुपए महीने के हिसाब से सैलरी मिलेगी. इसके लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों से आवेदन…और पढ़ें

तस्वीर
हाइलाइट्स
- यूपी के युवाओं को जापान, जर्मनी, इजराइल में नौकरी का मौका.
- नर्सिंग डिप्लोमा धारकों के लिए 2 लाख 29 हजार तक सैलरी.
- rojgaarsangam.up.gov.in पर आवेदन करें.
मिर्जापुर: प्रदेश की योगी सरकार बेरोजगारों को रोजगार मेला के माध्यम से नौकरी उपलब्ध करा रही है. साथ ही विदेशों में भी नौकरी करने का मौका दे रही है. ऐसे में इजराइल, जापान और जर्मनी में अलग-अलग पदों पर 1 लाख से लेकर 2 लाख 25 हजार रुपए प्रतिमाह की सैलरी वाली नौकरी मिलेगी. इसके लिए करीब 1000 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इक्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.
वहीं, नर्सिंग कोर्स कर चुके लोगों के लिए इजराइल, जापान और जर्मनी तीनों जगहों पर नौकरी का मौका है. सेवायोजन विभाग को भर्ती की जिम्मेदारी मिली है. करीब 1000 पदों पर आवेदन मांगे जा रहे हैं. इजराइल में नर्सिंग कोर्स योग्यताधारी को प्रतिमाह एक लाख 31 हजार 818 रुपए मिलेंगे. इसके लिए 25 से 45 साल के पुरुष और महिलाएं ही आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के बाद साक्षात्कार होगा. इसके बाद उनका चयन किया जाएगा.
जापान और जर्मनी में भी नौकरी का मौका
जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह ने लोकल 18 से बताया कि जापान में पुरुष और महिला केयर गिवर के लिए नौकरी आई हुई है. 20 से 27 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं. आवेदन कर रहे युवाओं के पास नर्सिंग की डिग्री होना अनिवार्य है. जापान में जाने के बाद करीब एक लाख 16 हजार 976 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे. जर्मनी में सहायक नर्स के लिए पुरुष और महिला दोनों से आवेदन मांगे गए हैं. 24 से 40 साल के योग्यताधारी ही आवेदन कर सकते हैं. नर्सिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है. प्रतिमाह 2 लाख 29 हजार 925 रुपए दिए जाएंगे.
ऐसे करें आवेदन
राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इक्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. अगर कोई जानकारी चाहिए तो टोल फ्री नंबर 155330 पर संपर्क कर सकते हैं. आवेदन के बाद पात्रता की जांच होगी और इंटरव्यू लिया जाएगा. चयनित युवाओं को वहां की भाषा और कानून के बारे ट्रेनिंग के माध्यम से बताया जाएगा.
विभाग करती है मॉनिटरिंग
राजीव कुमार सिंह ने बताया कि विदेश गए हुए सभी लोगों से संपर्क किया जाता है. साथ ही सभी विदेश में अपनी एम्बेसी से जुड़े हुए हैं. सरकार के द्वारा भी पूरी तरह से मॉनिटरिंग कराई जाती है. जिन युवाओं को विदेश जाकर कुछ करना चाह रहे थे और योग्यताधारी हैं, तो आवेदन कर सकते हैं.
Mirzapur,Uttar Pradesh
March 11, 2025, 06:33 IST
[ad_2]
Source link