Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Farmer Registry Sonbhadra Uttar Pradesh: राज्य के लोगों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का उन्हें पूरा लाभ मिल सके इसके लिए सरकार सभी लोगों के लिए…

X

यूपी के लोग जरूर करा लें यह काम, बंद हो जाएंगी सरकारी सुविधाएं, किसान सम्मान निधि का भी रुकेगा पैसा

किसानों को अगर लेना है आगे यह सरकारी लाभ तो अनिवार्य होगा कराना फॉर्मर रजिस्ट्रे

सोनभद्र: सरकार लोगों की सुविधा और व्यवस्था के लिए तमाम तरह की योजनाएं चलाती है. तमाम प्रयासों के बाद भी इन योजनाओं को पूरा यानी शत प्रतिशत लाभ जरूरतमंद लोगों को नहीं मिल पाता. यदि मिलता भी है तो उस लाभ के लिए उन्हें घूस देना पड़ता है. ऐसे में कई बार जो लोग कर्मचारियों को घूस नहीं दे पाते उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता. लोगों को सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत सही तरीके से लाभ पहुंच सके इसके लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में अब किसानों के लिए फॉर्मर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया है.

फॉर्मर रजिस्ट्री के बारे में गांव-गांव जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके साथ ही कैंप लगाकर काम भी किए जा रहे हैं. सभी किसानों का फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दिया गया है. जो किसान 31 जनवरी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं करा पाएंगे उनकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त भी रोक दी जाएगी.

इस बारे में जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर हरि कृष्ण मिश्रा ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के बाद किसानों को एक डिजिटल पहचान पत्र यानी गोल्डन कार्ड मिलेगा. फार्मर रजिस्ट्री में किसान और उसके पिता का नाम, उसके स्वामित्व वाले सभी गाटा संख्या, सह खातेदार होने की स्थिति में गाटा में किसान का अंश, मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड संख्या और ई-केवाईसी का विवरण दर्ज किया जाएगा. किसानों का फार्मर रजिस्ट्री तैयार होने के बाद उन्हें सिर्फ पीएम-किसान सम्मान निधि ही नहीं बल्कि केसीसी, फसल बीमा, एमएसपी, कृषि इन्फास्ट्रक्चर फंड जैसी अनेक योजनाओं का भी लाभ मिलेगा.

डिलिटल डाटा समय-समय पर अपडेट किया जा सकेगा. डिजिटल डाटा तैयार होने के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को सीधे मिल सकेगा. फार्मर रजिस्ट्री कराने में अधिक दस्तावेज की जरूरत नहीं है. इसके लिए केवल किसान को आधार कार्ड, आधार सीडेड मोबाइल नंबर और खतौनी लगाना होगा. आधार सीडेड मोबाइल नंबर नहीं होने पर परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर लगाया जा सकता है. सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री 31 जनवरी तक करा लेना है. जो नहीं करा पाएंगे, उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि नहीं मिलेगी. ऐसे में सभी से अपील है कि कृपया अपने गांव के कृषि विभाग के कार्मिक, रोजगार सेवक, पंचायत मित्र और लेखपाल से सहयोग लेकर अपना फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा लें.

किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में उस देश के किसानों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है और हमारे देश में भी किसान हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और किसानों के कल्याण और उनके विकास के लिए सरकार अनेक योजनाएं चला रही है. फार्मर आईडी के जरिए देश के सभी लाभार्थी किसानों को सरकारी योजना, सब्सिडी, ऋण और अन्य महत्वपूर्ण योजना का लाभ डायरेक्ट दिया जा सकेगा. इसके अलावा यह किसान फार्मर आईडी किसानों के लिए एक तरह का डिजिटल पासपोर्ट है जो उनकी पहचान और कृषि संबंधित जानकारी को एक जगह पर संग्रहीत करके रखता है. फार्मर आईडी बनवाने के बाद आपको बार-बार दस्तावेज जमा करने के झंझट से मुक्ति मिलेगी और सरकार को भी लाभार्थियों की पहचान में आसानी होगी.

homeuttar-pradesh

यूपी के लोग करा लें यह काम, किसान सम्मान निधि सहित रुक जाएंगी सरकारी सुविधाएं

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment