Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

UP Board Compartment Exam 2025 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) से जुड़ी एक अहम सूचना सामने आई है. हाईस्कूल इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 की तिथियों में बदलाव किया गया है. पूर्व निर्धारित 19 जुलाई 2025 को प्रस्तावित इन परीक्षाओं को अब 26 जुलाई 2025 को आयोजित किया जाएगा.

क्यों बदली गई परीक्षा की तिथि?

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि कई जिलों से श्रावण मास की शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया गया था. 23 जुलाई को पड़ रही श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने और यातायात प्रतिबंधों की वजह से परीक्षार्थियों को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता था. इसी कारण से परीक्षाओं की नई तिथि घोषित की गई है.

परीक्षा का नया शेड्यूल
हाईस्कूल इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा:
दिनांक: 26 जुलाई 2025
समय: सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा:
दिनांक: 26 जुलाई 2025
समय: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक

परीक्षा केंद्र और व्यवस्थाएं

सभी परीक्षाएं जिला मुख्यालयों पर डीआईओएस द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होंगी. केंद्रों पर सुरक्षा और अनुशासन की विशेष व्यवस्था की जाएगी.
केवल परीक्षार्थी, केंद्र व्यवस्थापक, अध्यापक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे.
केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम होंगे.
परीक्षा कक्ष में मोबाइल, स्मार्टवॉच या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

निगरानी और सुरक्षा

प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे और राउटर लगाए जाएंगे जो पूरी तरह क्रियाशील रहेंगे.
प्रश्न पत्रों का रखरखाव डबल लॉक युक्त स्ट्रॉन्ग रूम में किया जाएगा.
प्रश्नपत्रों के पैकेट केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सीसीटीवी निगरानी में खोले और वितरित किए जाएंगे.

प्रवेश पत्र और अन्य निर्देश

संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in से परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर हस्ताक्षरित प्रति छात्रों को वितरित करेंगे. परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा प्रारंभ होने से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं ताकि उन्हें व्यवस्थित ढंग से बैठाया जा सके.

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह द्वारा यह सूचना प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी की गई है. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि वे बोर्ड की वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट लेते रहें और सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment