Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

UPMSP ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तिथियां घोषित कर दी है. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी. प्रयागराज में 24 फरवरी की परीक्षा महाकुंभ के कारण 9 मार्च को होगी.

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा इस दिन से शुरू, 12 वर्किंग डे में होगा खत्म

UP Board की परीक्षा इस दिन से शुरू हो रही है.

हाइलाइट्स

  • यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक होंगी.
  • प्रयागराज में 24 फरवरी की परीक्षा 9 मार्च को होगी.
  • पहली परीक्षा 10वीं की हिंदी और 12वीं की सैन्य विज्ञान की होगी.

UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तिथियां घोषित कर दी हैं. इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलेंगी. परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में संपन्न कराई जाएंगी. अगर आप भी इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

परीक्षा तिथि और प्रारंभिक विषय
हाई स्कूल (10वीं): परीक्षा की शुरुआत हिंदी और प्रारंभिक हिंदी विषय से होगी.
इंटरमीडिएट (12वीं): पहली परीक्षा सैन्य विज्ञान विषय की होगी.

परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या
कुल परीक्षार्थी: 54,38,597
हाई स्कूल (10वीं): 27,40,151
इंटरमीडिएट (12वीं): 26,98,446
पिछले वर्ष 2024 की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक चली थीं, जबकि इस बार परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई हैं.

प्रयागराज जिले में 24 फरवरी की परीक्षा स्थगित
महाकुंभ 2025 के कारण प्रयागराज जिले में 24 फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इस परीक्षा को 9 मार्च (रविवार) को अवकाश के दिन आयोजित किया जाएगा. हालांकि, अन्य 74 जिलों में परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल के अनुसार होंगी.

परीक्षा शेड्यूल (24 फरवरी 2025)
हाई स्कूल (10वीं):
पहली पाली: प्रारंभिक हिंदी और हिंदी
दूसरी पाली: हेल्थ केयर
इंटरमीडिएट (12वीं):
पहली पाली: सैन्य विज्ञान
दूसरी पाली: हिंदी और सामान्य हिंदी

नकलविहीन परीक्षा के लिए सख्त इंतजाम
बोर्ड मुख्यालय, मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी. शासन और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

पहली बार बोर्ड परीक्षा कराएंगे नए सचिव
यूपी बोर्ड के नए सचिव भगवती सिंह इस बार पहली बार बोर्ड परीक्षा का आयोजन करवा रहे हैं. परीक्षा को पारदर्शी और अनुशासित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में नकल रोकथाम और कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षाएं संपन्न होंगी. परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने और परीक्षा के नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें…
NEET में रैंक 6134, बैचमेट्स की सफलता से हुई इंस्पायर, अब इस मेडिकल कॉलेज से कर रही हैं MBBS
NTPC में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, बस चाहिए है ये डिग्री, 55000 मिलेगी मंथली सैलरी

homecareer

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा इस दिन से शुरू, 12 वर्किंग डे में होगा खत्म

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment