[ad_1]
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद : यूपी के विभिन्न जिलों में अटल आवासीय विद्यालय खोले गए हैं. इन विद्यालयों में एडमिशन के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है. सभी जिलों के विद्यालयों में दाखिले के लिए आवेदन की लास्ट डेट अलग-अलग है. दाखिले के लिए संबंधित जिले के अटल आवासीय विद्यालय की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. एडमिशन प्रवेश परीक्षा के जरिए होगा. इसके साथ ही मुरादाबाद में भी अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 20 जनवरी तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.
अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 20 जनवरी तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई है. उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों और कोविड-19 की महामारी के दौरान निराश्रित हुए बच्चों, मुख्यमंत्री बालसेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत पात्र बच्चे इसमें आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा छह में उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकाएं) और कक्षा नौ में उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकाएं) पर अटल आवासीय विद्यालय पीपली तहसील बिलारी में प्रवेश 23 फरवरी तक होने हैं. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है.
20 जनवरी तक कर दें आवेदन
कार्यवाहक डीआइओएस सर्वेश कुमार ने बताया कि इच्छुक मूल आवेदन पत्र विद्यालय के माध्यम से उप श्रमायुक्त क्षेत्र, मुरादाबाद के कार्यालय को 20 जनवरी तक प्राप्त कराने का कष्ट करें.
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 13:06 IST
[ad_2]
Source link