[ad_1]
यूपी में मॉनसून विदाई की तरफ और ठंड दरवाजे पर दस्तक देने वाली है. बीते दिनों भारी बारिश के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी भी आई है. इसके साथ ही सुबह और रात के समय सिहरन भी बढ़ी है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है. भारतीय मौसम विभाग ने इसके संकेत दिए हैं. माना जा रहा है अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आयेगी, जिसके बाद सिहरन और बढ़ेगी. हालांकि अधिकतम तापमान में फिलहाल 5 दिनों तक कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.
यहां सामान्य होगा मौसम
पूर्वानुमान है कि गुरुवार (9 अक्टूबर) को वाराणसी, कानपुर, आगरा, अयोध्या, झांसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अलीगढ़, मथुरा, गोरखपुर, मिर्जापुर, कौशाम्बी, रायबरेली, अमेठी, कुशीनगर, रामपुर, बरेली, बस्ती, मैनपुरी, इटावा, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, जौनपुर, ललितपुर, महोबा, कन्नौज, संभल, बदायूं, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली में मौसम सामान्य रहेगा. यहां आसमान साफ होगा और दिन के समय धूप खिली रहेगी. हालांकि भगवान भाष्कर की तपिश पहले जैसे गर्मी का अहसास नहीं कराएगी.
लखनऊ-नोएडा-गाजियाबाद में आज ऐसा होगा मौसम
राजधानी लखनऊ में भी आज मौसम सामान्य रहने वाला है.अनुमान है कि गुरुवार को यहां अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. 2 दिन बाद न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी. वहीं बात नोएडा की करें तो आज वहां भी आसमान साफ रहेगा. हालांकि नोएडा में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की उम्मीद जताई गई है. गाजियाबाद में भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है.
हो सकती है दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 2 से 3 दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी यूपी के अलावा महाराष्ट्र के कुछ जिलों में हो सकती है. इसके बाद तापमान में और कमी देखी जाएगी.
[ad_2]
Source link