Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

UP News: उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान और बारिश से 22 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. 45 मवेशियों की भ…और पढ़ें

यूपी में आफत की बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से 22 की मौत, मुआवजे का ऐलान

UP में आकाशीय बिजली गिरने से 22 की मौत (File Photo)

हाइलाइट्स

  • उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान से 22 लोगों की मौत.
  • CM योगी ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया.
  • आकाशीय बिजली से 45 मवेशियों की भी मौत हुई.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को आसमान से आफत की बारिश हुई. आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश में जहां एक और सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल बर्बाद हो गई तो वहीं आकाशीय बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-तूफान और बिजली गिरने से हुई मौतों पर शोक जताया और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही प्राकृतिक आपदा में घायल लोगों के इलाज के निर्देश दिए हैं.

गुरुवार को प्रदेश के करीब 50 जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई. कई जगह तो ओले भी गिरे.  बेमौसम हुई इस बारिश ने जहां एक तरफ गर्मी से राहत दी तो वहीं किसानों का बड़ा नुकसान भी हो गया. वहीं अलग-अलग जगह बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई. फतेहपुर-आजमगढ़ में 3-3 लोगों की मौत हुई, वहीं फिरोजाबाद, कानपुर देहात और सीतापुर में 2-2 लोगों ने आकाशीय बिजली की वजह से जान गावं दी. गाजीपुर, गोंडा, अमेठी, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलिया, कन्नौज, जौनपुर, उन्नाव, और बाराबंकी में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई.

45 मवेशियों की भी हुई मौत
आकाशीय बिजली गिरने से 45 पशुओं की भी मौत हो गई. आंधी-तूफ़ान की वजह से 15 मकान क्षतिग्रस्त हो गए. बता दें कि बड़े दुधारू पशुओं की मौत पर 37,500 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. वहीं छोटे दुधारू पशुओं की मौत पर 4000 रुपये की आर्थिक मदद का प्रावधान है. बड़े गैर दुधारू पशुओं की मौत पर 32 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. वहीं छोटे गैर दुधारू पशुपन की मौत पर 20 हजार रुपये दिए जाएंगे.

homeuttar-pradesh

यूपी में आफत की बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से 22 की मौत, मुआवजे का ऐलान

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment