[ad_1]
लखनऊः उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से मानसून का असर दिखने लगा है. सूबे के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने कानपुर, मथुरा, आगरा, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, मैनपुरी, इटावा, औरेया, जालौन सहित प्रदेश के 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.एक तरफ जहां बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों के चेहरे भी खिले हुए हैं.हालांकि कई जगहों पर बारिश संबंधित घटनाएं भी शामने आई हैं. बहराइच जिले में बिजली गिरने से एक मासूम की मौत हो गई.
यूपी के हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर नगर, एटा, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया और जालौन में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. भारत के अधिकांश हिस्सों में जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने मध्य भारत, उत्तराखंड व हरियाणा में बाढ़ से सतर्क रहने को कहा है.
भारी बारिश का अलर्ट
इसके अलावा कानपुर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, जालौन और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक सक्रिय से अति सक्रिय मानसूनी परिस्थितियों के चलते उत्तर प्रदेश में जून महीने में सामान्य से 11 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. आने वाले 24 से 48 घंटों में भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.
अभी तो और बरसेंगे बादल
उन्होंने यह भी कहा कि मानसून की ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, दिल्ली, फतेहगढ़, सीधी, जमशेदपुर होते हुए तटीय पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान है कि 1 जुलाई के बाद वर्षा की पट्टी धीरे-धीरे प्रदेश के दक्षिणी भागों की तरफ खिसकेगी, जिससे वहां भारी बारिश की संभावना है. बता दें कि इन दिनों खूब जमकर बारिश हो रही है. इससे मौसम ठंडा हो गया है.
[ad_2]
Source link