[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
UP Weather Alert: बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 3 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. जिसके कारण थोड़े बादलों की आवाजाही यूपी के कुछ शहरों म…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- यूपी में 3-5 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना.
- उत्तर-पश्चिम भारत में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय.
- अयोध्या में सबसे कम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस.
वाराणसी: फरवरी महीने की शुरुआत हो गई है और इस महीने की शुरुआत के साथ उत्तर भारत समेत यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है. ऐसे में बादलों ने भी अपना रुख बदला है. वहीं, फरवरी के शुरुआत के साथ ही बरसने वाले बादलों ने अपना रास्ता बदल लिया है. IMD की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक फरवरी महीने में अब सिर्फ 2 दिन यानी 3 से 5 फरवरी के बीच हल्की बारिश का अनुमान है.
IMD की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक 1 फरवरी को यूपी के अलग-अलग स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा दिखाई देगा. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सहारनपुर, मुज्जफरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में कहीं ज्यादा तो कहीं कम कोहरा दिखाई देगा.
शहर | तापमान अधिकतम/न्यूनतम | AQI |
लखनऊ | 27.0/9.8 | 365 |
आगरा | 26.0/10.4 | 86 |
कानपुर | 26.8/8.0 | 179 |
मेरठ | 25.0/8.5 | 168 |
वाराणसी | 28.0/11.0 | 103 |
(नोट – यह आंकड़ा शुक्रवार का है)
3 फरवरी से बारिश के आसार
इसके बाद 2 फरवरी को यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान कहीं-कहीं हल्का कोहरा दिखाई दे सकता है. वहीं, 3 फरवरी को यूपी में बारिश की संभावना है. 4 फरवरी को भी गरज चमक के साथ यूपी के कुछ जिलों में बौछारें पड़ सकती है.
दो पश्चिमी विक्षोभ बरसायेंगे पानी
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 3 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. जिसके कारण थोड़े बादलों की आवाजाही यूपी के कुछ शहरों में भी दिखेगी और हल्की बारिश का भी अनुमान है. हालांकि इस दौरान तापमान में कोई खास बदलाव के आसार नहीं है.
अयोध्या रहा सबसे ठंडा
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, प्रयागराज में सबसे ज्यादा तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वाराणसी, लखनऊ और प्रयागराज में भी तापमान इसी के आस पास रिकॉर्ड किया गया.
Varanasi,Uttar Pradesh
February 01, 2025, 05:36 IST
[ad_2]
Source link