Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

यूपी में पहाड़ों पर बर्फबारी से आई हाड़ कंपाने वाली ठंड,IMD का अपडेट आया सामने

वाराणसी: उत्तर भारत समेत यूपी में कड़ाके की ठंड लोगों को खूब कंपा रही है. पश्चिमी बर्फीली हवाओं के कारण यूपी में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. लुढ़कते पारे के बीच मौसम विभाग की ओर से यूपी में फिर बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि यह बारिश यूपी के कुछ जिलों में ही होने का पूर्वानुमान है. बताया जा रहा है कि अगले 24 घंटे के बाद यूपी के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का उछाल आ सकता है.

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार 3 जनवरी को यूपी के कुछ जिलों में मध्यम से छिछला कोहरा दिखाई देगा. देर रात या सुबह के समय यह कोहरा यूपी के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में नजर आ सकता है. फिलहाल शुक्रवार को मौसम विभाग की ओर से कहीं भी घने कोहरे को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. हालांकि अनुमान है कि 6 जनवरी को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर सहित आस पास के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है.

शहर तापमान अधिकतम/न्यूनतम AQI
लखनऊ 16.2      7.4 326
आगरा 18.2          7.6 150
कानपुर 15.0          5.5 157
मेरठ 13.5          8.4 241
वाराणसी 18.9          7.0 52

ठंड से मिलेगी थोड़ी राहत

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहाड़ो पर हो रही बर्फबारी के कारण लगातार मैदानीय इलाको में कोल्ड डे का कहर देखा जा रहा है. उम्मीद है कि अगले 2 से 3 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ा उछाल आ सकता है, जिससे इस भीषण ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा पारा

लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की तरह से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यूपी के न्यूनतम तापमान लुढ़कर 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. गुरुवार को चुर्क में सबसे ज्यादा ठंड रही. यहां न्यूनतम तापमान लुढ़कर 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं, इटावा, कानपुर और वाराणसी में भी न्यूनतम तापमान इसी के आस पास रहा.

Tags: Hindi news, Local18, UP news, UP Weather, UP weather alert, UP winter alert, Varanasi news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment