Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Famous Samosa Shop in Lucknow: 10 रुपये में 2 समोसे खाने हैं तो आप यूपी की इस दुकान पर पहुंच जाएं. यहां मिलेगा आपको सबसे बेस्ट जायका.

X

यूपी में यहां मिलते हैं 10 रुपये में 2 समोसे…सबसे बेस्ट होता है स्वाद, शाम होते ही लग जाती भीड़

गर्मा- गर्म समोसे

Famous Samosa Shop in Lucknow: समोसे बहुत जगह मिलते हैं. लेकिन कुछ जगहों पर मिलने वाले समोसों का कोई जवाब नहीं है. एक बार जो इन दुकानों पर समोसा खा ले तो कहीं और जाना बंद कर देता है. ऐसे ही लाजवाब समोसों की एक दुकान उत्तर प्रदेश के लखनऊ में है. गोमती नगर में स्थित पत्रकारपुरम मार्केट में मिल रहे समोसे की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है.

यहां मिल रहे समोसे का स्वाद ऐसा कि जो भी एक बार यहां के समोसे खा लेता है वो दोबारा यहीं का समोसा खाने जरुर आता है.

10 रुपये में 2 समोसे
यहां समोसे बिल्कुल गर्मा गर्म कड़ाही से तुरंत निकलते रहते हैं और लोग खाते रहते हैं. समोसों की कीमत की बात करें तो वो भी ज्यादा नहीं होती है.आपको सिर्फ 10 रुपये में 2 समोसे यहां मिलेंगे. कीमत बेशक कम है. लेकिन इन समोसों को बनाने के लिए खास मसालों और शुद्ध तेल का इस्तेमाल किया जाता है.

5-6 समोसे खा जाते हैं लोग
समोसा स्वाद में बिल्कुल हिट और गर्म होता है. इसके साथ ही साथ यहां मिल रहे समोसे में मसाले का बिल्कुल कम प्रयोग किया जाता है, जिससे यह समोसे बिल्कुल सुपाच्य होते हैं और स्वास्थ्य को नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं. यहां आए लोग एक बार में कम से कम पांच छ: समोसे चट कर जाते हैं.

हर शाम लग जाती है भीड़
यहां समोसा खा रहे केशव बताते हैं कि वह पत्रकारपुरम के बगल में ही रहते हैं. केशव बताते हैं कि इधर से निकलने पर वह यहां का समोसा जरुर खाते हैं. केशव अपनी बातचीत में आगे बताते हैं कि शाम होते ही उन्हें यहां के समोसे की तलब सी होती है. यही कारण है कि वह अक्सर यहां का समोसा खाने चले आते हैं.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment