Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

UP Longest Bridge: उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा पुल चहलारी घाट सेतु है, जो बहराइच और सीतापुर को जोड़ता है. इसकी लंबाई 3260 मीटर है और यह भारत का 10वां सबसे लंबा नदी पुल है. पुल का उद्घाटन 2017 में अखिलेश यादव ने क…और पढ़ें

X

यूपी में यहां स्थित है सबसे बड़ा पुल लंबाई और इतिहास जानकार हो जाएंगे आप भी हैरान.

चहलारी घाट पुल! 

हाइलाइट्स

  • चहलारी घाट सेतु यूपी का सबसे लंबा पुल है.
  • पुल की लंबाई 3260 मीटर है और यह सरयू नदी पर स्थित है.
  • पुल का उद्घाटन 2017 में अखिलेश यादव ने किया था.

बहराइच: उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा पुल चहलारी घाट सेतु है, जो सरयू नदी पर बहराइच और सीतापुर को जोड़ता है. इसकी लंबाई 3260 मीटर है. यह भारत का 10वां सबसे लंबा नदी पुल है. यह पुल बहराइच शहर से 30 किलोमीटर और सीतापुर शहर से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इसके बनने के बाद बहराइच में रोजगार तेजी से बढ़ा है. साथ ही आसपास के जिले के लोग भी इस पुल के बनने के बाद बहराइच में आकर सीधे व्यापार करने लगे.

पुल बनने में लगा था 10 साल

घाघरा में बाढ़ का प्रकोप हर साल रहता है. जिस वजह से इस पुल को बनने में इंजीनियरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. सबसे पहले एक हिस्सा बहराइच की तरफ से बनाया गया और दूसरा हिस्सा सीतापुर की तरफ से और फिर धीरे-धीरे बीच का हिस्सा बनाया गया, जिसको बनने में लगभग 10 साल का समय लग गया. जानकारी के अनुसार इस पुल की लागत लगभग 300 करोड़ आई थी.

जानें किसने कराया था पुल का शुभारंभ

बहराइच जिले को सीतापुर जिले से जोड़ने वाला सड़क पुल जिसका निर्माण कार्य की शुरुआत सन 2006 में हुई और फिर 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और मुख्तार अनीस ने फीता काट शुभारंभ किया. जिसके बाद से ही लगातार आवागमन चालू है.

नाव या स्टीमर का लोग लेते थे सहारा

इस पुल के बनने से पहले बहराइच और सीतापुर जिले के लोग इस रास्ते से बहराइच और सीतापुर आया जाया करते थे, लेकिन उस समय आने जाने के लिए लोग नाव और स्टीमर का सहारा लिया करते थे. तब लोगों को इस पार से उस पार पहुंचने में घंटों तक का समय लग जाता था और बड़ा जोखिम भरा भी होता था.

पुल के पास हो चुकी है वेव सिरीज की शूटिंग

वहीं, पुल बन जाने के बाद यह बहराइच में आकर्षण का केंद्र बन गया. अब सुबह-शाम इस पुल को देखने आज भी सैकड़ो की संख्या में लोग आते हैं. जहां सेल्फियां लेकर फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. यहां पर कई वेब सीरीज पिक्चर की शूटिंग भी हो चुकी है.

homeuttar-pradesh

यूपी का सबसे लंबा नदी पुल… एक से दूसरे छोर पर पहुंचने में बदल जाता है जिला

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment