Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Mau Handicraft Mela: यूपी के मऊ में हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया गया है. यहां आप 10 रुपए से लेकर 12000 रुपए तक के सामानों की खरीदारी कर सकते हैं. मेले में खरीदारों की भीड़ लगी रहती है. यहां आपको खिलौने, कपड़े,…और पढ़ें

X

यूपी में यहां 10 रुपए में खरीदें घरेलू सामान, 100 में मिलेगी बढ़िया साल

Handicraft Fair

हाइलाइट्स

  • मऊ में हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया गया है.
  • मेले में 10 रुपए से 12000 रुपए तक के सामान मिलते हैं.
  • खिलौने, कपड़े, साल, स्वेटर, जूते, चप्पल आदि उपलब्ध हैं.

मऊ: यदि आप कम दामों में अच्छी खरीदारी करना चाहते हैं तो आपको यूपी के मऊ में खरीदारी करनी चाहिए. मऊ के हस्तशिल्प उद्योग मेले में आप जमकर खरीदारी कर सकते हैं. यहां 10 रुपए से लेकर 12 हजार रुपए तक के सामान आपको मिल जाएंगे. यहां खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है.

हस्तशिल्प उद्योग मेले के दुकानदार अबू निदाल ने लोकल 18 से बताया कि इस हस्त शिल्प कला मेला में घरेलू सामान आपको 10 में मिलने शुरू हो जाएंगे. यहां हस्तशिल्पकला मेला कई सालों से लगता आ रहा है. यहां कई प्रकार की दुकानें लगी रहती हैं. इस मेले में आपको घरेलू सामान जैसे किचन के समान वह अन्य सामान के साथ-साथ यहां आपको खिलौने, कपड़े, साल, स्वेटर, जूते, चप्पल, क्रीम इत्यादि हर प्रकार के समान मिलते हैं.

10 रुपए में मिलेगा घरेलू सामान

यहां सामान की कीमत सबसे कम 10 रुपए है. यहां 10 रुपए में घर में उपयोग करने वाले सामान मिल जाएंगे और यदि आप कपड़े लेना चाहते हैं तो आपको 300 रुपए में कॉटन के दो शर्ट आसानी से मिल जाएंगे, जो आपको पहनने में काफी आरामदायक रहेगा. यदि बात करें साल और स्वेटर की तो यहां 100 रुपए से लेकर 12000 तक के आपको साल मिलेगी.

इस मेल में आपको कॉटन के रेशम के कपड़े भी मिल रहे हैं. यहां आपको कपड़ों के साथ-साथ कश्मीर के ड्राई फ्रूट, लुधियाना के कंबल, मेरठ के खादी के कपड़े, इत्यादि जगहों के यहां सामान मिल रहे हैं. यहां लोग काफी दूर-दूर से आकर अपनी दुकान लगाए हैं. यहां हर प्रकार के समान आपको सस्ते और बेहतर मिल रहे हैं.

homeuttar-pradesh

यूपी में यहां 10 रुपए में खरीदें घरेलू सामान, 100 में मिलेगी बढ़िया साल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment