Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

UP News: उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले निषाद पार्टी ने बड़ा झटका दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने ऐलान किया है कि सूबे में होने वाले पंचायत चुनाव में उनकी पार्टी अकेले चुनाव …और पढ़ें

यूपी में BJP को लगा बड़ा झटका, इस साथी ने छोड़ दिया साथ, अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका.

गोंडाः उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले निषाद पार्टी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने यह ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी. संजय निषाद ने कहा, ‘हमारी पार्टी आगामी पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी. अकेले अपने दम पर उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ेगी. आगामी पंचायत चुनाव अपने बलबूते पर लड़ेगी. जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए यह फैसला लिया गया है और 2027 के विधानसभा चुनाव में यह फैसला निर्णायक भूमिका निभाएगी.’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा के अंदर भी कुछ विभीषण हैं, जो पार्टी की छवि खराब करते हैं. निषाद पार्टी के कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में संजय निषाद ने यह बयान जारी किया है.

संजय निषाद ने कहा कि अब पार्टी को जमीनी स्तर पर अपनी राजनीतिक पहचान मजबूत करनी है और पंचायत चुनाव संगठन के विस्तार का सर्वोत्तम मंच है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अगले साल मई में होने की संभावना है. डॉ. संजय निषाद ने कहा, ‘भाजपा से गठबंधन केवल विधानसभा और लोकसभा तक सीमित है. पंचायत चुनावों में निषाद पार्टी अपने जनाधार को सशक्त करेगी.’

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हर गांव, हर वार्ड, हर बूथ पर निषाद पार्टी का झंडा लहराना है. मंत्री ने कहा कि पंचायत चुनावों की सफलता 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की निर्णायक भूमिका तय करेगी. संजय निषाद ने यह भी कहा कि मत्स्य योजनाओं में अनुसूचित जातियों को यूपी में 60 फीसदी अनुदान का पूरा लाभ मिलना चाहिए. साथ ही उन्होंने मछुआ विजन डॉक्यूमेंट को सरकारी नीति के रूप में लागू करने की मांग भी उठाई.

authorimg

Prashant Rai

Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ें

Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

यूपी में BJP को लगा झटका, इस साथी ने छोड़ दिया साथ, अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment