Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

वाराणसी: यूपी में मौसम बदल गया है. शनिवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इतना ही नहीं वज्रपात को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही कई जिलों में बूंदाबांदी भी हो ससकती है.

IMD के मुताबिक शनिवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग के 60 से ज्यादा जिलों में बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. पूर्वानुमान है शनिवार को लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, मेरठ, झांसी, ललितपुर, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, रायबरेली, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, सोनभद्र, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, महराजगंज, कुशीनगर और आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है.

शहर तापमान अधिकतम/न्यूनतम AQI
लखनऊ 36.4/25.2 141
आगरा 38.7/19.8 75
कानपुर 37.0/25.4 95
मेरठ 35.5/19.0 80
वाराणसी 38.2/23.0 53

रुक-रुक कर जारी रहेगी बारिश

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में फिलहाल आने वाले तीन से चार दिनों तक अलग-अलग इलाको में रुक-रुक कर बारिश का दौर देखने को मिलेगा. अनुमान है कि अगले 4 से 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 स 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.

कहीं बारिश तो कहीं गिरे ओले

बता दें कि शुक्रवार को यूपी के पश्चिमी जिलों के साथ ही तराई वाले इलाकों में बादल छाए और बारिश हुई. इस दौरान 50 किलोमीटर से ज्यादा तेज रफ्तार से कई इलाकों में तेज हवाएं भी चली. मौसम के इस मार का सबसे ज्यादा असर दिल्ली से सटे इलाकों में दिखाई दिया. नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, मथुरा समेत यूपी के कई जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment