[ad_1]
Last Updated:
Top Student Life Web Series on Jio Hotstar: अगर आपको स्टूडेंट लाइफ पर बनी सीरीज पसंद हैं, तो हम आपको कुछ नाम सजेस्ट करते हैं. आपको उन सीरीज को देखने के लिए अलग-अलग ओटीटी पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि सभी वेब शोज एक ही ओटीटी पर मौजूद हैं.

जियो हॉटस्टार पर ऐसी कई सीरीज हैं, जो स्टूडेंट लाइफ को बयां करती हैं. इनकी कहानियों में दोस्ती, रोमांस और एकेडमिक लाइफ जैसे विषयों को प्रमुखता दी गई है. ‘कैंपस कलर्स’ एक रियलिटी शो है, जिसमें कई कॉलेज में इंवेंट्स और कॉम्पिटिशन को दिखाया गया है, जबकि ‘यूपी65’ स्टूडेंट लाइफ को दिखाती है. यहां पर देखिए टॉप 6 वेब सीरीज की लिस्ट.

कैंपस कलर्स: यह एक रियलिटी वेब शो है, जो केरल के अलग-अलग कॉलेज कैंपस में फिल्माया गया है. इसमें स्टूडेंट तरह-तरह की एक्टिविटी में भाग लेते हैं, जैसे खेल, क्विज और म्यूजिक परफॉर्मेंसेस. यह शो कॉलेजों में स्टूडेंट लाइफ और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी की झलक दिखाता है. इस शो का लुत्फ आप जियो हॉटस्टार पर उठा सकते हैं. यह पॉपुलर सीरीज में से एक है. (फोटो साभार: IMDb)

UP 65: यह वेह सीरीज वाराणसी में स्टूडेंट्स के जीवन में उतार-चढ़ाव को बयां करती है. इसकी कहानी कॉलेज छात्रों की चुनौतियों और अनुभवों पर आधारित है. इसमें कॉमेडी के साथ-साथ ड्रामा का भी जबरदस्त तड़का लगाया गया है. यूपी 65 सीरीज मे प्रगति मिश्रा, जय ठक्कर, अब्बास अली गजनवी, अनमोल ज्योतिर, अभिषेक रेड्डी जैसे सितारे नजर आते हैं. इसकी कहानी आपको एक नया अनुभव देगी और साथ ही आपके दिल को गहराई के साथ छू जाएगी. यूपी 65 सीरीज को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

School of Lies: इस सीरीज की कहानी एक बोर्डिंग स्कूल के इर्द-गिर्द घूमती है. सीरीज में स्टूडेंट लाइफ को बखूबी दिखाया गया है. स्कूल ऑफ लाइज की कहानी एक बच्चे की गुमशुदगी पर आधारित है जिसके बाद कई राज खुलते हैं. इसमें आमिर बशीर, विरिन रूपानी, वीर पचीसिया, नितिन गोयल, निम्रत कौर अहम किरदारों में दिखते हैं. यह सीरीज साल 2023 में रिलीज हुई थी जिसका आप जियो हॉटस्टार पर लुत्फ उठा सकते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

द ग्रेट इंडियन रेजिडेंशियल स्कूल्स: हॉटस्टार पर मौजूद यह सीरीज भारत के प्रतिष्ठित रेजिडेंशियल (आवासीय) स्कूलों की विरासत और उनके एजुकेशन सिस्टम को दर्शाती है. इसमें यह दिखाया गया है कि कैसे ये संस्थान स्टूडेंट्स के व्यक्तित्व को आकार देते हैं. इस सीरीज को शेखर भट्टाचार्जी और यश वर्धन जैन ने डायरेक्ट किया है. इसकी कहानी ठुकराल रमन ने लिखी है. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

कैसी ये यारियां: यह वेब सीरीज दोस्तों के एक ग्रुप के इर्द-गिर्द घूमता है, जो कॉलेज लाइफ, रिश्तों और विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए अपने सफर को तय करते हैं. इस सीरीज के अब तक 5 सीजन आ चुके हैं और सभी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. इसमें पार्थ समथान, नीति टेलर, चार्ली चौहान, किश्वर मर्चेंट, मेहुल निसार, उत्कर्ष गुप्ता जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आते हैं. इस सीरीज के सभी सीजन का आप जियो हॉटस्टार पर लुत्फ उठा सकते हैं. इस सीरीज की कहानी आपको आपके स्टूडेंट लाइफ की याद दिला देगी. (फोटो साभार: IMDb)

कोटा टॉपर्स: ‘हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ यह शानदार ड्रामा सीरीज है. इसकी कहानी में IIT‑जेईई की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स पर आधारित है. इसमें 6 अलग-अलग बैकग्राउंड से आने वाले स्टूडेंट की कहानी है, जिन्हें IIT प्रवेश परीक्षा में टॉपर बनना है. इसमें स्टूडेंट लाइफ में आने वाली चुनौतियों को बखूबी दिखाया गया है. अगर आपने ये सीरीज देखना शुरू किया तो आखिरी तक उठने का दिल नहीं करेगा. स्टूडेंट लाइफ पर आधारित यह सीरीज साल 2021 में आई थी. आप इसे जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. (फोटो साभार: IMDb)
[ad_2]
Source link