[ad_1]
Last Updated:
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: जया भट्टाचार्य ने ‘क्योंकि सास कभी बहू थी’ में निगेटिव रोल निभाकर महफिल लूट ली थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें पूरी स्टारकास्ट में सबसे कम फीस मिलती थी.

हाइलाइट्स
- जया भट्टाचार्य को शो में सबसे कम फीस मिलती थी.
- महिला ने जया को बीच सड़क पर बेइज्जत किया था.
- 7 साल सिर्फ एक बार बढ़ी थी जया भट्टाचार्य की फीस.
महिला ने कर दी थी जया की बेइज्जती
जया भट्टाचार्य को मिली थी सबसे कम फीस
जया ने याद करते हुए बताया कि उन्हें शो में अपने किरदार के लिए कभी भी सराहना या पहचान नहीं मिली. उन्होंने खुलासा किया कि उनका किरदार शुरू में सिर्फ एक कैमियो रोल के रूप में लिखा गया था, लेकिन बाद में उसे बढ़ा दिया गया. जया ने यह भी बताया कि वह ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की सबसे कम फीस पाने वाली एक्ट्रेस थीं, जबकि वह इस शो का 7 सालों तक हिस्सा रहीं.
7 साल में सिर्फ एक बार बढ़ी थी फीस
एक्ट्रेस बताया कि सभी की फीस 2,000 रुपये बढ़ती थी, लेकिन उन्हें केवल एक बार ही इंक्रीमेंट मिला था और वो भी सिर्फ 1,000 रुपये का. जया ने कहा कि सभी एक्टर्स की हर साल सैलरी बढ़ती थी, लेकिन उनकी फीस सिर्फ एक ही बार बढ़ी, वो भी जब उन्होंने खुद बढ़ाने के लिए कहा था. अब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ नए सीजन के साथ दस्तक देने के लिए तैयार है. स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के साथ शो में हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान और अन्य कई सितारे अहम किरदारों में दिखेंगे.
[ad_2]
Source link