[ad_1]
Agra News: अरे भाई चल क्या रहा है! आदमी एक और औरत 2. जरा सोचिए दोनों आमने-सामने आ गई होंगी तो क्या हुआ होगा. कुछ ऐसा ही हुआ है आगरा में. गुरुवार को परिवार परामर्श केंद्र में अनोखा मामला सामने आया. एक युवक की दो पत्नियों के दावों ने परामर्श केंद्र में जमकर ड्रामा खड़ा कर दिया. दोनों महिलाएं युवक को अपना पति बताते हुए उसे अपने साथ ले जाने पर अड़ गईं.
दोनों महिलाएं एक ही जिले की रहने वाली हैं. इनमें से एक ने युवक से प्रेम विवाह किया था, जबकि दूसरी की शादी घरवालों की मर्जी से हुई थी.परामर्श केंद्र में दोनों महिलाएं एक-दूसरे पर ‘बाहर वाली’ होने का आरोप लगाती रहीं.
दो शादी और 2 कहानी
काउंसलिंग के दौरान प्रेम विवाह करने वाली महिला ने बताया कि उसकी शादी 2020 में मंदिर में हुई थी. वहीं, दूसरी महिला ने 2022 में शादी होने का दावा किया और इसके सबूत में शादी का कार्ड और फेरे की तस्वीरें भी दिखाईं. युवक ने बातचीत में स्वीकार किया कि उसने पहली शादी घरवालों को बताए बिना की थी और बाद में परिवार की इच्छा पर दूसरी शादी कर ली.
मामला बिगड़ता देख काउंसलर ने दोनों पक्षों को अगली तिथि पर शादी के ठोस सबूत और परिवार के सदस्यों के साथ आने का निर्देश दिया. इस मामले को देख परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर भी भौचक्के रह गए हैं.
इसे भी पढ़ें – इस परिवार की मधुमक्खियों ने खोल दी किस्मत! पहले सरकारी नौकरी लगवाई-फिर चोरों से बचाया!
पति की दुविधा आई सामने
मीडिया से बातचीत में युवक ने अपनी स्थिति को बेहद उलझनभरी बताया. हालांकि, उसने अपनी पहली पत्नी के साथ रहने की इच्छा जताई. दोनों पत्नियों के बीच में युवक ऐसा फसा है कि एक तरफ हुआ और दूसरी तरफ खाई है. दोनों पत्नी एक साथ रहने को तैयार नहीं है. दो पत्नियों की इस अनोखी लड़ाई में अब परामर्श केंद्र के फैसले का इंतजार है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस जटिल रिश्ते की गुत्थी कैसे सुलझती है.
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 19:33 IST
[ad_2]
Source link