[ad_1]
Last Updated:
Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3: दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ रोमांस दिखाया गया है. इस पर दिलजीत को इंटरनेट पर ट्रोल किया जा रहा है. बता दें…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर रिलीज हुआ.
- फिल्म में दिलजीत पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग रोमांस करते दिखेंगे.
- फिल्म 27 जून को सिर्फ विदेशों में ही रिलीज होगी.
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर रिलीज हुआ. इस ट्रेलर को देखकर लोगों का गुस्सा दिलजीत दोसांझ पर फट पड़ा है. दरअसल ‘सरदार जी 3’ में दिलजीत दोसांझ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ रोमांस करते दिखेंगे. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को एक बार फिर से बैन किया गया था. ओटीटी पर भी पाक कॉन्टेंट की सफाई हुई. यहां तक कि पाक ड्रामा और गानों तक पर रोक लगा दी गई. मगर इस बीच दिलजीत दोसांझ ‘सरदार जी 3’ लेकर आ रहे हैं. जिसका 22 जून को ट्रेलर रिलीज हुआ. जिसमें वह पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया के साथ काम करते नजर आ रहे हैं. इस ट्रेलर को देखने के बाद दिलजीत दोसांझ पर इंटरनेट का एक वर्ग काफी नाराज है. रेडिट पर एक व्यक्ति ने “हिम्मत” टाइटल से एक पोस्ट शेयर की जिसके बाद कई रिएक्शन देखने को मिले.
एक शख्स ने लिखा, ‘भारत-पाकिस्तान के बीच जब युद्ध की स्थिति बनी हुई थी तो एक शब्द नहीं बोला. अब हमें पता चल रहा है आखिर ऐसा क्यों हुआ. मुझे आप बहुत अच्छे लगते थे लेकिन आपका ओपिनियन बिल्कुल बदला हुआ दिख रहा है. सच कहूं तो दिलजीत का भारत के प्रति ये रवैया ठीक नहीं है. अब तो ऐसा लग रहा है कि बॉर्डर फिल्म के मेकर्स को भी इन्हें निकाल देना चाहिए. क्योंकि बॉर्डर हमारी आर्मी से जुड़ी जिंदगी को दिखाती है.’
[ad_2]
Source link