Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

ये नया नवेला एक्टर कोई और नहीं बल्कि अहान पांडे हैं. जो इस वक्त सैयारा की सक्सेस से झूम रहे हैं. तो चलिए उनकी मां डीन पांडे से मिलवाते हैं जो किसी हीरोइन से कम नहीं हैं.

ये नहीं कोई हीरोइन, 56 साल की उम्र में भी चलाती है दिलों पर छुरियां, लाडला बन बैठा है नया नवेला सुपरस्टार

फिल्म सैयारा की धूम तो चारों तरफ देखने को मिल रही है. 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और आते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई. फिल्म में अहान पांडे की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. दर्शकों के साथ-साथ फिल्म क्रिटिक्स ने भी उनके अभिनय की सराहना की.

फिल्म में लीड रोल में पांडे फैमिली के राजकुमार अहान पांडे लीड रोल में हैं. वह अनन्या पांडे के कजिन हैं तो अलाना पांडे के सगे भाई. चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के बेटे अहान पांडे का बॉलीवुड डेब्यू ब्लॉकबस्टर रहा. दो दिन में ही उनकी फिल्म ने बजट निकाल लिया और अब मुनाफा कूट रहे हैं.

अहान पांडे को सैयारा में देखने के बाद चारों तरफ यही चर्चा है कि वह इस रेस के लंबे खिलाड़ी साबित हो चुके हैं. कुछ ने तो ये भी कह दिया था कि वह ताऊ चंकी पांडे को भी पीछे छोड़ सकते हैं. खैर इस बीच अहान पांडे की मां की भी चर्चा हो रही है.

इन सब के बीच अहान पांडे की मां डीन पांडे सुर्खियों में हैं. डीन पांडे, फिटनेस और वेलनेस के रूटीन को तबस फॉलो कर रही हैं जब वो देश में इतना पॉपुलर नहीं थीं .अहान पांडे की मां ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक मॉडल के रूप में की थी. लेकिन बाद में उन्होंने हेल्थ इंडिस्ट्री की तरफ रूख कर लिया और आज पॉपुलर “फिटनेस राइटर” हैं. अपने करियर के दौरान उन्होंने जॉन अब्राहम, बिपाशा बासु, डीनो मोरिया और प्रीति जिंटा जैसे फिल्मों सितारों को भी फिट रहने की ट्रेनिंग दी है.

डीन का बचपन से ही फिटनेस का रुझान बढ़ने लगा था. उन्होनें एक इंटरव्यू बताया कि जब वो 11 साल की थी और तब उनकी बड़ी बहन मॉडिलिंग किया करती थी और ज्यादातर समय जेन फोंडा की वीडियो देखकर वर्कआउट करती थीं. लेकिन जब वो अपने काम पर चली जाती थी तब मैं ( डीन पांडे) और छोटी बहन, जेन फोंडा की वीडियो देखकर वो 90 मिनट का वर्कआउट चैलेंज पूरा किया करते थे. उन्होंने आगे बताया तब मुझे नहीं पता मेरा वो पैशन आज मुझे यहां ले आएगा जहां आज मैं हूं.

जब डीन पांडे बड़ी हुईं तब उनके पैरेंट्स ने उन्हें commercial arts college में भेज दिया, लेकिन वहां पर भी उन्होंने अपना पैशन जारी रखा . कॉलेज में पढ़ाई के दौरान मुझे जॉब मिल गई थी और उन पैसों से मैं पांच सितारा होटेल में जिम ज्वॉइन कर लिया.

56 साल की डीन ने बताया कि जब मेरी उम्र के युवा फिल्म देखने जाते थे तब मैंने वर्कआउट करना चुना. हालांकि डीन अपने उम्र के इस पड़ाव पर भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगती, उनकी खूबसूरती और चार्म का कोई मुकाबला नहीं हैं. इसके पीछे का सीक्रेट उनकी शुरुआती दिनों की मेहनत और कभी हार ना मानने का जज्बा है. उन्होंने आगे बताया कि रोजाना योगा करना, ऑर्गेनिक खाना खाना उनकी डेली रूटीन का हिस्सा बन गया है और मैंने ये सब तबसे करना शुरू कर दिया जब ये चीजें ट्रेंड में नहीं थी.

डीन का जन्म 10 दिसंबर 1968 में हुआ. उनके पिता स्कॉटिश और नेपाली थे तो मां लूसो-इंडियन. वह बाबा सहगल के पॉप वीडियो आगे आगे लड़की सॉन्ग में भी दिख चुकी हैं. आज के समय में उनकी स्ट्रेस, फिटनेस और फैशन पर कई किताबे भी लॉन्च हो चुकी हैं.

चिक्की पांडे की बात करें तो वह भाई चंकी की तरह एक्टर नहीं हैं. वह बिजनेसमैन हैं और मुंबई में रहते हैं. चिक्की पांडे और डीन के दो बच्चे हैं अहान पांडे और अलाना पांडे. अलाना पांडे भी पिता की तरह एक्टिंग से दूर हैं लेकिन अहान ने फैमिली की तरह एक्टिंग को चुना है.

homeentertainment

ये नहीं कोई हीरोइन, 56 साल की उम्र में भी चलाती है दिलों पर छुरियां

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment