[ad_1]
Last Updated:
Sanjiv Goenka and Rishabh pant conversation दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच को आईपीएल का सबसे बड़ा थ्रिलर माना जा रहा है. हार के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयंका कप्तान ऋषभ पंत से इसे लेकर बात करते नज…और पढ़ें

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मालिक संजीव गोयंका और कप्तान ऋषभ पंत मैच के बाद चर्चा करते नजर आए
नई दिल्ली. दुनिया का सबसे पॉपुलर क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है. दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ऐसा मैच हुआ जिसे आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा थ्रिलर माना जा रहा है. इस मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम 209 रन बनाने के बाद 113 रन पर दिल्ली के 6 विकेट झटक लिए थे लेकिन फिर भी मैच हार गई. मुकाबले के बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयंका कप्तान ऋषभ पंत से साथ हार पर चर्चा करते नजर आए. इसे देखने के बाद पिछले कप्तान केएल राहुल के साथ ही उनकी बहस याद आ गई.
लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाईजी मालिक संजीव गोयंका को खेल के प्रति गजब का लगाव है. वो हर एक मैच पर नजर रखते हैं और टीम की हार के बाद वो काफी ज्यादा आक्रामक भी नजर आते हैं. पिछले साल लखनऊ की टीम को मिली हार के बाद उनके और पूर्व कप्तान केएल राहुल के बीच का वीडियो सामने आया था. इसमें केएल के साथ उनका बर्ताव फैंस को पसंद नहीं आया. तब संजीव गोयंका ने मामला संभाल लिया था लेकिन केएल और टीम के बीच सबकुछ ठीक नहीं हो पाया. अब ऐसा ही कुछ नए कप्तान ऋषभ पंत के साथ होता नजर आया. हालांकि यहां का नजारा केएल जैसा नहीं बल्कि इससे अलग था.
मेगा ऑक्शन में जब लखनऊ की टीम ने ऋषभ पंत को टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे ऊंची बोली 27 करोड़ रुपए लगाकर अपने साथ जोड़ा तो सबके मन में एक ही सवाल था. कहीं केएल राहुल जैसे पंत को भी तो हार के बाद सवाल जवाब नहीं किया जाएगा. वैसे पहले ही मुकाबले में मिली हार के बाद यह हो गया. कप्तान ने अपनी बात खुलकर रखी और वो बिल्कुल भी निराश या हताश नजर नहीं आए.
Drama Started 🍿pic.twitter.com/yytRwAFE0T
— Tarun (@saddapunjab10) March 25, 2025
[ad_2]
Source link