Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Sriram Raghavan On Baazigar: फिल्ममेकर श्रीराम राघवन ने खुलासा किया कि उन्होंने ‘बाजीगर’ की अपनी कहानी लिखी थी, लेकिन वह कभी बन नहीं पाई. उन्हें हैरानी तब हुई जब उन्हें पता चला कि उसी कहानी पर पहले ही फिल्म बन …और पढ़ें

‘ये फिल्म तो बन रही है’, डायरेक्टर ने उपन्यास पढ़ लिख दी पूरी कहानी, सुनाया तो हक्का-बक्का रह गया था एक्टर

डायरेक्टर श्रीराम राघव ने सालों बाद किया मजेदार किया खुलासा.

हाइलाइट्स

  • श्रीराम राघवन ने अनजाने में ‘बाजीगर’ की कहानी लिखी थी.
  • टीनू आनंद ने बताया कि ‘बाजीगर’ पहले से बन रही थी.
  • श्रीराम राघवन अपनी अपकमिंग ‘इक्कीस’ फिल्म में बिजी हैं.

नई दिल्ली. फिल्ममेकर श्रीराम राघवन ‘एक हसीना थी’, ‘बदलापुर’ और ‘अंधाधुन’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में श्रीराम ने खुलासा किया कि अपने संघर्ष के दिनों में उन्होंने अनजाने में ‘बाजीगर’ की कहानी लिख दी थी, लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि उस कहानी पर तो पहले से ही फिल्म पर बन रही है. अब्बास-मस्तान ने ‘बाजीगर’ का डायरेक्शन किया था, जिसने शाहरुख खान को रातोंरात स्टार बना दिया.

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में श्रीराम राघवन ने खुलासा किया कि बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने एक नॉवल पढ़ा और वह उसकी कहानी से बहुत इम्प्रेस हुए थे. उन्होंने बताया, ‘ये तो शानदार कहानी है, ये तो मुझे बनानी है. उस समय मैंने राइट्स और दूसरी चीजों के बारे में नहीं सोचा. ऐसा लगा कि जैसे मुझे एक बेहतरीन कहानी मिल गई है, जिसे मुझे बनाना है.’

हैरान रह गए थे टीनू आनंद
इसके बाद श्रीराम राघवन ने कहानी लिखनी शुरू कर दी. लेकिन जब उन्होंने इसे टीनू आनंद को सुनाया, तो वह हैरान रह गए. श्रीराम ने बताया, ‘जब मैं उन्हें कहानी सुना रहा था, तो उन्होंने मुझे देखा और कहा कि बॉस, जो फिल्म आप मुझे सुना रहे हैं, वो अभी बन रही है और मैं भी उस फिल्म में काम कर रहा हूं.’ वो फिल्म थी ‘बाजीगर’ जो ‘ए किस बिफोर डाइंग’ उपन्यास पर आधारित थी और जिसे अब्बास-मस्तान और वीनस फिल्म्स पहले से ही बना रहे थे.’

57 साल पुरानी फिल्म का वो हिट गाना, जिसने समझाई जिंदगी की अहमियत, दिल टूटे आशिकों के लिए साबित हुआ वरदान

कैसे अलग बनाते बाजीगर फिल्म?
जब पूछा गया कि वह ‘बाजीगर’ फिल्म को कैसे अलग तरीके से बनाते, तो श्रीराम राघवन ने कहा कि वह इसे मूल उपन्यास की कहानी की तरह बनाते. राघवन ने बताया कि वो एक साइकोपैथ की कहानी थी, जो करोड़पति बनना चाहता है और अपने सपने को पूरा करने के लिए तीन लड़कियों की हत्या करता है.

इक्कीस फिल्म में बिजी हैं श्रीराम राघवन
वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों श्रीराम राघवन अपनी अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ में बिजी हैं जो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत अहम किरदारों में नजर आएंगे.

homeentertainment

उपन्यास पढ़ लिख दी पूरी कहानी, सुनाया तो हक्का-बक्का रह गया था एक्टर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment