[ad_1]
‘जो सबसे ज्यादा बिकेगा, वही सबसे ज्यादा टिकेगा…’, यही फॉर्मूला है जिसके जरिए बॉलीवुड या किसी भी फिल्म इंडस्ट्री में कोई सुपरस्टार राज करता है. बॉक्स ऑफिस पर जो सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बनाएगा और कमाई करेगा, वही इंडस्ट्री पर राज भी करेगा. अगर कमाई और पॉपुलैरिटी की बात आए तो सबसे पहले बॉलीवुड के तीनों खान दिमाग में आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं उस इकलौते एक्टर के बारे में जो तीनों खान के रिकॉर्ड पर पानी फेरता है. जिसने इन तीनों खान से ज्यादा हिट फिल्में दी हो. चलिए मिलवाते हैं इस एक्टर से.
पिछले तीन दशकों से शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. तीनों ने करीब 80 के करीब हिट फिल्में दी हैं. साल 1994 से लेकर अब तक हरसाल इनकी एक फिल्म तो आती है और खूब कमाई भी करती है. मगर एक दशक ऐसा था जब इनका वर्चस्व एक एक्टर ने तोड़ दिया था. उसने इनसे ज्यादा हिट फिल्में दी थी और उस समय उसने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया था.
सलमान-शाहरुख-आमिर पर कैसे भारी पड़ते हैं अक्षय
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ये कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार हैं. जिन्होंने साल 2007-2019 तक खूब दबाकर हिट फिल्में दी. इस दौर में वह भारतीय सिनेमा के इतिहास में टॉप पर थे. जब उन्होंने सबका रिकॉर्ड तोड़ दिया था. अक्षय कुमार ने अपने करियर में 130 फिल्में की. उनके करियर के कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के नंबर निकाले जाए तो उनकी कुल कमाई वर्ल्डवाइड 9000 करोड़ रुपये है.
ग्रॉस कलेक्शन में अक्षय ने दी तीनों खान को मात
ये आंकड़ा तीनों खान से कहीं अधिक है. रिपोर्ट दावा करती है कि शाहरुख खान-सलमान खान ये ग्रॉस कलेक्शन करीब 8000 करोड़ रुपये के करीब है. तो आमिर खान ने दुनियाभर में इन सालों में 6500 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की लिस्ट में नंबर 1 पर अक्षय कुमार, दूसरे पर शाहरुख, तीसरे पर सलमान और चौथे पर आमिर खान हैं.
किसने कितनी फिल्में हिट दी
अक्षय कुमार ने अपने करियर में सबसे ज्यादा हिट का स्वाद भी चखा है. उन्होंने करीब 40 हिट फिल्में दी हैं तो 14 सुपरहिट-ब्लॉकबस्टर. वहीं सलमान खान के पास 38 हिट फिल्में तो शाहरुख खान के पास 34 तो आमिर खान के पास 21 हिट फिल्में झोली में हैं. हालांकि यहां नोट करने वाली बात ये है कि तीनों खानों की सक्सेसफुल फिल्मों का रेट 45-50% है तो अक्षय कुमार की करीब 30%.
कोरोना के बाद झटका
अक्षय कुमार को कोरोना के बाद से काफी झटका लगा है. 2021-2023 तक उनकी कोई फिल्म नहीं चली. साल 2024 में OMG2 अच्छी चली और फिर स्काई फोर्सट और केसरी चैप्टर 2 ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. बता दें, आईएमडीबी के मुताबिक, अक्षय कुमार शिव भक्त हैं.
[ad_2]
Source link