Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Bahraich: बहराइच में इस जगह पर मिलने वाली ये जड़ी-बूटी बहुत से रोगों में काम आती है. ये देखने में तो साधारण लगती है पर इसका असर असाधारण है. हालांकि प्रयोग से पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है.

X

ये सफेद लकड़ी नहीं, जादू का पिटारा है! इन मर्जों में आती है काम, 2000 रुपये किलो है दाम!

आयुर्वेदिक जड़ी बूटी सफेद मूसली!

हाइलाइट्स

  • सफेद मूसली कई बीमारियों में फायदेमंद है.
  • सफेद मूसली की कीमत ₹2000 प्रति किलो है.
  • उपयोग से पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर से सलाह लें.

बहराइच: लकड़ियां तो आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन आज हम जिस लकड़ी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, वो बेहद खास है, उसका नाम है सफेद मूसली. ये देखने में बिल्कुल सफेद होती है और कई बीमारियों में काम आती है. यह आसानी से ढूंढने पर भी नहीं मिलती. बहराइच जिले में रहने वाले सलीम चूर्ण वाले इस जड़ी-बूटी को बेचने का काम करते हैं. ये जड़ी-बूटी धातु रोग, कैल्शियम की कमी समेत कई बीमारियों को आराम से ठीक कर देती है.

जड़ी-बूटियों में सबसे बढ़िया – सफेद मूसली!
सफेद मूसली का पौधा आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों में से एक माना जाता है, जिसमें तना या पत्ते नहीं, बल्कि जड़ ही सबसे ज्यादा काम में आती है. इसे सफेद मूसली बूटी के नाम से जाना जाता है. बहराइच के सलीम चूर्ण वाले के अनुसार इसका सेवन करके कई तरह की बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है.

सलीम का दावा है कि यह बूटी धातु रोग, कैल्शियम की कमी जैसी समस्याओं में बहुत फायदेमंद है. इसका इस्तेमाल पाउडर बनाकर सुबह-शाम आधा चम्मच दूध या पानी के साथ किया जाता है, लेकिन इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए.

बीमारियों में रामबाण!
आयुर्वेद जानने वाले सलीम के यहां उनके दादा-परदादा के जमाने से जड़ी-बूटियों का काम होता आ रहा है. सलीम ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि सफेद मूसली एक पेड़ का नाम है, जो कई बीमारियों में काम आती है. उन्होंने बताया कि इसकी खेती मुख्य रूप से राजस्थान में होती है और यह तराई के जंगलों में भी पाई जाती है.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी कुछ जगहों पर इसकी खेती होती है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह लगभग ₹2000 प्रति किलो के हिसाब से बिकती है. बहराइच जिले के मोहल्ला दरगाह शरीफ, अनारकली रोड में रहने वाले सलीम चूर्ण वाले इस जड़ी-बूटी को बहराइच शहर के माल कचहरी के बाहर बेचते हैं.

homelifestyle

ये सफेद लकड़ी नहीं, जादू का पिटारा है! इन मर्जों में आती है काम, इतना है दाम

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment