[ad_1]
नई दिल्ली: सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में बांद्रा पुलिस ने 1613 पन्नों की लंबी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है इस मामले में बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल फकीर को आरोपी बनाया गया है. ये घटना 16 जनवरी की रात मुंबई के खार इलाके में सैफ और करीना के घर पर हुई थी. चार्जशीट में हमले की पूरी जानकारी, गवाहों के बयान और सबूतों को शामिल किया गया है.
चार्जशीट के अनुसार, जब करीना कपूर ने देखा कि सैफ को गंभीर चोट लगी है और वो खून में लथपथ हैं, तो उन्होंने सैफ को कहा- “ये सब छोड़ दो, पहले नीचे चलो. हॉस्पिटल चलते हैं.” करीना ने इस मुश्किल समय में सबसे पहले अपने पति और परिवार की सेफ्टी को प्राथमिकता दी और उन्हें मेडिकल हेल्प दिलाने पर जोर दिया.
करीना ने बच्चों और स्टाफ को सेफली नीचे पहुंचाया
करीना ने तुरंत हालात को समझते हुए अपने दोनों बच्चों– तैमूर और जहांगीर (जेह) को हेल्पर एल्यामा और बाकी स्टाफ के साथ लिफ्ट से नीचे भेज दिया. उन्होंने महसूस किया कि हमलावर अब भी घर के अंदर है, जिससे सभी के लिए वहां रुकना खतरनाक हो सकता था. इसी वजह से वो सबको सेफ जगह ले गईं.
हमला कैसे हुआ – पूरी घटना की डिटेल
करीना के बयान के अनुसार, वो रात 1:20 बजे घर लौटी थीं. करीब 2 बजे जहांगीर की नैनी जुनू उनके पास दौड़ती हुई आई और घबराते हुए बताया कि एक अजनबी आदमी, चाकू लेकर जेह के कमरे में घुस आया है और पैसे मांग रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, इसके बाद करीना और सैफ दोनों भागकर उस कमरे की तरफ गए. सैफ ने उस शख्स से पूछा – “कौन है, क्या चाहिए?” तभी दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. सैफ ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने सैफ पर चाकू से वार कर दिया. उन्हें गर्दन, पीठ और हाथों में गंभीर चोटें आईं.
करीना ने बच्चों को ऊपर के कमरे में छुपाया
हमले के बाद करीना ने फौरन 12वीं मंजिल पर स्थित एक कमरे में जाकर अपने दोनों बच्चों और हेल्पर को छुपा लिया. कुछ समय बाद सैफ भी वहां पहुंचे. चार्जशीट में बताया गया है कि उस समय सैफ के कपड़े खून से भीगे हुए थे और उनकी हालत काफी गंभीर थी.
सैफ का बयान – पीठ से निकला चाकू का टुकड़ा
सैफ अली खान ने भी पुलिस को दिए अपने बयान में हमले की पुष्टि की. उन्होंने कहा- ‘जब मुझे लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, तो डॉक्टरों ने बताया कि मेरी पीठ में चाकू का एक हिस्सा अंदर फंसा था, जिसे ऑपरेशन करके निकाला गया.’
इस मामले में पुलिस ने 40 से ज्यादा गवाहों के बयान रिकॉर्ड किए हैं, जिनमें खुद सैफ, करीना, स्टाफ और पुलिस अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस ने 29 खून के नमूने, 20 फिंगरप्रिंट्स और 8वीं मंजिल के दरवाजे पर हथेली का निशान भी सबूत के तौर पर इकट्ठा किया है.
हमलावर की बिल्डिंग में घुसने की कहानी
चार्जशीट के मुताबिक, आरोपी शरीफुल पहले बिल्डिंग के कंपाउंड में घुसा, फिर एक पाइप के सहारे चढ़कर पहली मंजिल तक पहुंचा. उसके बाद वो सीढ़ियों से ऊपर जाकर हर मंजिल पर दरवाजा खोलने की कोशिश करता रहा, जब तक कि वो 11वीं मंजिल पर सैफ-करीना के डुप्लेक्स में नहीं घुस गया.
अन्य लोगों के बयान भी शामिल
पुलिस ने शरीफुल के जानकार जितेंद्र पांडे और भारत में रहने वाले उसके इकलौते रिश्तेदार, उसके मामा, का भी बयान दर्ज किया है. इन बयानों से पुलिस को आरोपी के बारे में और जानकारी जुटाने में मदद मिली.
[ad_2]
Source link