Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. 25 जुलाई 1985 को 39 साल पहले रिलीज हुई राज कपूर की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ सबसे विवादित फिल्मों में से एक थी. हालांकि इस फिल्म ने उस साल सबसे ज्यादा कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया था. इसी फिल्म से राज कपूर ने मंदाकिनी को लॉन्च किया था. फिल्म में शोमैन के बेटे राजीव कपूर लीड रोल में थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की पहली पसंद मंदाकिनी नहीं थी. इस फिल्म के साथ पर्दे पर राज साहब एक खूबसूरत हसीना को बॉलीवुड में उतारना चाहते थे, लेकिन उम्र ने अड़ंगा मारा और मंदाकिनी की किस्मत चमक गई.

राजनीतिज्ञ और एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने हाल ही में खुलासा किया कि वे राज कपूर की क्लासिक फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में ‘गंगा’ के प्रतिष्ठित किरदार के लिए पहली पसंद थीं. उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए एक फोटोशूट भी किया था. हालांकि, उस वक्त वो सिर्फ 14 साल की उम्र में, राज साहब ने उन्हें फिर इस परिपक्व भूमिका के लिए बहुत छोटी माना गया और आखिरकार उनकी जगह मंदाकिनी को फिल्म का हिस्सा बना लिया गया, जिन्होंने इस किरदार को अमर कर दिया.

तस्वीरें देख राज कपूर ने कहा था, ‘यह मेरी गंगा है’
विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए, खुशबू ने बताया, ‘राज कपूर मुझे ‘राम तेरी गंगा मैली’ में लॉन्च करना चाहते थे. हमने इसके लिए एक फोटोशूट भी किया था. उन तस्वीरों को देखकर राज कपूर ने कहा था, ‘यह मेरी गंगा है.’ योजना थी कि पहले गंगोत्री का शेड्यूल पूरा किया जाए, लेकिन उस समय बर्फबारी हो रही थी, इसलिए उन्होंने पहले कोलकाता में शूटिंग करने का फैसला किया, जहां वे कोठे का सीन दिखाते. इस हिस्से में किरदार पहले से ही एक बच्चे की मां होती है.’

‘ये ही मेरी गंगा है…’ खूबसूरत एक्ट्रेस को देखते ही राज कपूर ने कही थी ये बात, उम्र लगाया अड़ंगा, खुली मंदाकिनी की किस्मत

राजीव और मंदाकिनीकी जोड़ी ने पर्दे पर कमाल किया था.

‘वो खुद एक बच्ची है और…’
उन्होंने आगे कहा, लेकिन उस समय मैं पूरी तरह से 14 साल की भी नहीं थी, इसलिए राज जी ने कहा, ‘वह खुद एक बच्ची है और उसके हाथ में एक बच्चा अच्छा नहीं लगेगा.’ वे फिल्म को आगे भी नहीं बढ़ा सकते थे और इसी कारण मैं फिल्म में काम नहीं कर पाई.’

Khushboo Sundar, Raj Kapoor, Khushboo Sundar was first choice for Film Ram Teri Ganga Maili, Khushbu Sundar eventually replaced by Mandakini, Raj Kapoor classic film Ram Teri Ganga Maili, Ram Teri Ganga Maili Song, Ram Teri Ganga Maili Story, Ram Teri Ganga Maili Starcast, राम तेरी गंगा मैली, खुशबू सुंदर , राज कपूर, मंदाकिनी

खुशबू सुंदर अब बीजेपी ज्वाइन कर चुकी हैं. फोटो साभार-@khushsundar/Instagram

राज कपूर द्वारा निर्देशित आखिरी फिल्म
‘राम तेरी गंगा मैली’ का सह-लेखन और निर्देशन राज कपूर ने किया था, जिसमें राजीव कपूर और मंदाकिनी मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म का संगीत, जिसे रविंद्र जैन ने तैयार किया था, एक महत्वपूर्ण आकर्षण बन गया. यह राज कपूर द्वारा निर्देशित आखिरी फिल्म थी और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की. हालांकि, फिल्म अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से सुर्खियों में रही.

‘राम तेरी गंगा मैली’ की कहानी
फिल्म की कहानी के मुताबिक गंगा (मंदाकिनी) अपने भाई करम के साथ गंगोत्री में रहती है, नरेंद्र अपनी दादी के लिए गंगोत्री आता है, जहां उसकी मुलाकात गंगा से होती है. गंगा उसे गंगोत्री लेकर जाती है, दोनों को प्यार होता है लेकिन नरेंद्र उसे छोड़कर शहर वापस लौट आता है. इधर नरेंद्र के बच्चे की मां बनने वाली गंगा उसकी तलाश में शहर जाती है और अपने प्यार को पाने के लिए उसे किस-किस मुसीबतों से गुजरना पड़ता है, यही फिल्म में दिखाया गया है.

Tags: Entertainment, Raj kapoor

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment