Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Rajasthan

Last Updated:

Best Place For Valentine Day: वेलेंटाइन डे लोग अपने पार्टनर के साथ कहीं ऐसी जगह जाना चाहते हैं जिसे वे यादगार बना सके. राजस्थान के माउंट आबू में कई ऐसे व्यू पॉइंट और पर्यटक स्थल है, जो आपको काफी पसंद आएंगे.

X

ये है कपल्स के लिए सबसे रोमांटिक जगह, आपके वेलेंटाइन डे को बना देगा खास, एक-एक पल हो जाएगा यादगार

राजस्थान का हिल स्टेशन माउंट आबू

हाइलाइट्स

  • वेलेंटाइन डे पर माउंट आबू कपल्स के लिए परफेक्ट लोकेशन है.
  • माउंट आबू में हनीमून पॉइंट, शूटिंग पॉइंट जैसे कई व्यू पॉइंट हैं.
  • नक्की लेक में बोटिंग और सनसेट पॉइंट पर डूबते सूरज का नजारा देखें.

सिरोही. अगर आप भी इस वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ सुकून भरा समय बिताने के लिए कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो राजस्थान का एक हिल स्टेशन आपके लिए परफेक्ट लोकेशन बन सकता है. हम बात कर रहे हैं हिल स्टेशन माउंट आबू की. यहां आपको अरावली की वादियों में सुंदर नजारों के बीच पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा. माउंट आबू में कई ऐसे व्यू पॉइंट और पर्यटक स्थल है, जो आपको काफी पसंद आएंगे.

स्थानीय टूरिस्ट गाइड विजय राणा ने बताया कि माउंट आबू में कपल्स के लिए काफी व्यू पॉइंट है, जहां शहर के शोर शराबे से दूर पहाड़ों और हरियाली के बीच अपना समय अच्छे से बिता सकते हैं.

अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी से नजारों का लुत्फ
माउंट आबू में राजस्थान और दुनिया की सबसे प्राचीन पर्वतमालाओं में से एक अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर (1722 मी. ऊंचाई) से आप पूरे इलाके का नजारा देख सकते हैं. ये पर्वतमाला दिल्ली से गुजरात तक कुल 760 किलोमीटर में फैली हुई है. इसके अलावा माउंट आबू के कई व्यू पॉइंट आपको सुकून भरा समय देंगे. इनमें हनीमून पॉइंट, शूटिंग पॉइंट, टॉड रॉक समेत अनेकों व्यू पॉइंट आपको यहां के सुंदर नजारे देखने का मौका देंगे. टॉड रॉक नक्की लेक के पास मेंढक जैसी आकृति की पहाड़ी पर बना व्यू पॉइंट है. जहां से आपको नक्की लेक और पूरे शहर का स्काय व्यू देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें- मुस्लिम युवक के प्यार में पागल हुई हिंदू महिला, दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के घर पहुंची, बोली- इसने मेरे साथ…

सनसेट पॉइंट से डूबते सूरज का नजारा देखें
माउंट आबू में आप अपने पार्टनर के साथ वादियों के बीच डूबते सूरज को निहार कर समय बिता सकते हैं. इसके लिए आपको माउंट आबू के सनसेट पॉइंट आना होगा. ये जगह माउंट आबू शहर से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर बना व्यू पॉइंट है. इस जगह आप घुड़सवारी भी कर सकते हैं.

नक्की लेक में बोटिंग का आनंद
अगर आप अपने पार्टनर के साथ बोटिंग का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो माउंट आबू की नक्की लेक में आप शिकारा बोट या पेडल बोट में बोटिंग कर सकते है. यहां सुहाने मौसम में बोटिंग का अलग ही मजा आता है. माउंट आबू की नक्की लेक राजस्थान में सबसे ऊंचाई पर बनी लेक है.

homelifestyle

ये है कपल्स के लिए सबसे रोमांटिक जगह, आपके वेलेंटाइन डे को बना देगा खास

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment