[ad_1]
Last Updated:
लखनऊ सुपर जायंट्स के फैन मोहम्मद नबील को निकोलस पूरन की सिक्स पर चोट लगी, लेकिन टीम की जीत ने उनकी खुशी बढ़ा दी. पूरन ने नबील को ऑटोग्राफ किया हुआ कैप गिफ्ट किया. उन्होंने कहा, सिर फूट जाए कोई बात नहीं टीम को ज…और पढ़ें

लखनऊ सुपर जायंट्स के फैन मोहम्मद नबील ने चोटिल होने क बाद भी कहा टीम की जीत चाहिए बस
हाइलाइट्स
- लखनऊ फैन को पूरन की सिक्स पर चोट लगी.
- फैन ने कहा, सिर फूट जाए, टीम जीतनी चाहिए.
- लखनऊ को ट्रॉफी उठाते देखने का सपना
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी फेवरेट टीम को ट्रॉफी उठाते देखने का सपना हर एक फैन देखता है. टीम की जीत के लिए चाहने वाले किस हद तक जा सकते हैं यह मोहम्मद नबील को देखकर समझ आता है. लखनऊ सुपर जायंट्स के फैन को एक मैच के दौरान बल्लेबाज निकोलस पूरन की सिक्स पर गंभीर चोट लगी. उनका सिर फूट गया और काफी खून भी बहा लेकिन फिर भी चाहत टीम को जीतते देखने की है.
12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से हुआ था. पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल की टीम ने 6 विकेट पर 180 रन बनाए. जवाब में एडन मारक्रम और निकोलस पूरन की फिफ्टी के दम पर 19.3 ओवर में लखनऊ ने 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया. इस जीत की सबसे ज्यादा खुशी मोहम्मद नबील को थी. उनको मैच के दौरान पूरन के छक्के पर चोट लगी और सिर फूट गया.
“Bas apni Lucknow ki team jeetti rehni chahiye” 💙 pic.twitter.com/DJkLKzMkP3
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 21, 2025
[ad_2]
Source link