Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

CBI ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल), क्षेत्रीय कार्यालय, गुवाहाटी के कार्यकारी निदेशक को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

रंगे हाथ पकड़ा गया सरकारी अधिकारी… पेटी भरकर पैसा बरामद, देखकर उड़ जाएंगे होश!NHIDCL के बड़े अधिकारी घूस लेते गिरफ्तार

गुवाहाटी में सोमवार की शाम सीबीआई की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के एक बड़े अधिकारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया.  यह अफसर कोई मामूली व्यक्ति नहीं, बल्कि निगम के कार्यकारी निदेशक और क्षेत्रीय अधिकारी मैसनाम रितेन कुमार सिंह थे. सीबीआई ने उन्हें उसी वक्त धर दबोचा जब वे एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की घूस ले रहे थे.

yamini singh

यामिनी सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. फिलहाल न्यूज18 में ये क्राइम सेक्शन को देख रही हैं. इन्हें देश (Nation) और विदेश (International) मामलों में भी गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए …और पढ़ें

यामिनी सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. फिलहाल न्यूज18 में ये क्राइम सेक्शन को देख रही हैं. इन्हें देश (Nation) और विदेश (International) मामलों में भी गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए … और पढ़ें

homecrime

रंगे हाथ पकड़ा गया सरकारी अधिकारी.. पेटी भरकर पैसा बरामद, देख उड़ जाएंगे होश!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment