Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

सुपरस्टार रजनीकांत की 171वीं फिल्म ‘कुली’ से काफी उम्मीदें हैं. लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इसे हिंदी में ‘मजदूर’ नाम से रिलीज किया जाएगा.

रजनीकांत की कुली का नाम में बदलाव, 250 करोड़ के बजट वाली फिल्म का ये होगा हिंदी टाइटल!

हाइलाइट्स

  • भारतीय सिनेमा में कुली टाइटल से पहले ही रिलीज हो चुकी हैं 2 फिल्में
  • अमिताभ बच्चन की कुली 1983 में रिलीज हुई थी
  • इसके बाद वरुण धनन की कुली 2020 में आई थी

नई दिल्लीः सुपरस्टार रजनीकांत की लेटेस्ट फिल्म कुली से सिनेप्रेमियों को काफी उम्मीदें हैं. रजनीकांत के करियर की 171वीं फिल्म बनने जा रही इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं. चूंकि यह इस जोड़ी की पहली फिल्म है, इसलिए तमिल फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि देशभर के दर्शकों में भी इसे लेकर दिलचस्पी है. इसके अलावा फिल्म प्रमोशन के तहत पहले ही रिलीज की जा चुकी झलकियों और पोस्टर्स ने फिल्म को लेकर हाइप बढ़ा दी है. इसी बीच हाल ही में यह खबर चर्चा का विषय बन गई है कि इस फिल्म का नाम बदल दिया गया है.

फिल्म रिलीज में बचे हैं 50 दिन
कुली 14 अगस्त को दुनियाभर में बड़े पैमाने पर रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ 50 दिन बचे हैं, ऐसे में टीम लगातार अपडेट जारी कर रही है. इस फिल्म में रजनीकांत के साथ टॉलीवुड किंग नागार्जुन अक्किनेनी, सैंडलवुड स्टार उपेंद्र, मलयालम एक्टर सौबीर शबीन और श्रुति हासन अहम भूमिका निभा रहे हैं. एक और ब्यूटी स्टार पूजा हेगड़े एक स्पेशल सॉन्ग कर रही हैं. इस फिल्म से लोकेश कनगराज एक बार फिर अपनी पहचान बनाने जा रहे हैं. रजनीकांत के निर्देशन में बनने वाली फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है.

1000 करोड़ क्लब में शामिल होने का दम रखती फिल्म
मेकर्स ने इस फिल्म को दमदार टाइटल कुली दिया है. हमेशा की तरह इस टाइटल का साउथ इंडियन ऑडियंस से अच्छा कनेक्शन है, जो फिल्म के लिए एक प्लस पॉइंट है. 250 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी इस फिल्म से न सिर्फ कॉलीवुड बल्कि पैन इंडिया लेवल पर भी काफी उम्मीदें हैं. ट्रेड सर्किल के मुताबिक, कहा जा रहा है कि यह फिल्म 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने का दम रखती है. इस बीच, फिल्म कुली को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है. हालांकि, खबर है कि हिंदी में इसके नाम में थोड़ा बदलाव किया जा रहा है. फिल्मी गलियारों से मिली जानकारी के मुताबिक, हिंदी में इस फिल्म का नाम मजदूर है.

रजनी की फिल्म का बदला नाम हिंदी में ये होगा
क्योंकि अमिताभ बच्चन की क्लासिक मूवी कुली (1983) पहले ही हिंदी में सनसनीखेज सफलता हासिल कर चुकी है. साथ ही, वरुण धवन की कुली नंबर 1 2020 में रिलीज हुई थी. अगर मूवी को फिर से उसी नाम से रिलीज किया जाता है तो असमंजस की संभावना है. इसलिए ऐसा लग रहा है कि हिंदी में नया टाइटल मजदूर देने का फैसला किया गया है. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल, मूवी पर काम अंतिम चरण में है. पूरी यूनिट अच्छे आउटपुट के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.

Mohani Giri

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें

homeentertainment

रजनीकांत की coolie के नाम में बदलाव, अब ये होगा फिल्म का हिंदी टाइटल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment